अद्भुत अविश्वसनीय अकल्पनीय, 6 गेंद में 26 रन नहीं बचा सकी शाहीन अफरीदी की टीम; पढ़ें लास्ट ओवर का रोमांच
BPL 2025: रंगपुर राइडर्स को आखिरी 6 गेंदों पर 26 रन बनाने थे. फॉर्ट्यून बेरिसल के लिए गेंदबाजी करने आए काइली मेयर्स. फॉर्ट्यून बेरिसल की उम्मीदें टिकी थीं नुरूल हसन पर...
BRSAL vs RGR, Nurul Hasan: आज बांग्लादेश प्रीमियग लीग में अद्भुत देखने को मिला. दरअसल शाहीन अफरीदी की टीम फॉर्ट्यून बेरिसल जीत कर हार गई. आखिरी ओवर में फॉर्ट्यून बेरिसल के गेंदबाज 26 रनों का बचाव नहीं कर सके. रंगपुर राइडर्स को आखिरी 6 गेंदों पर 26 रन बनाने थे. फॉर्ट्यून बेरिसल के लिए गेंदबाजी करने आए काइली मेयर्स. फॉर्ट्यून बेरिसल की उम्मीदें टिकी थीं नुरूल हसन पर... लेकिन इसके बाद जो हुआ क्रिकेट फैंस को भरोसा नहीं हो रहा है. काइली मेयर्स आखिरी 6 गेंदों पर नुरूल हसन के खिलाफ 26 रन डिफेंड करने में नाकाम रहे.
आखिरी ओवर में रंगपुर राइडर्स को मिली अविश्वसनीय जीत
नुरूल हसन ने आखिरी ओवर की पहली गेंद पर छक्का लगा दिया. इसके बाद रंगपुर राइडर्स के खेमे में जीत की महक आने लगी, लेकिन काम अभी भी अधूरा था... अब 5 गेंदों पर 20 रन चाहिए थे. ओवर की दूसरी गेंद पर नुरूल हसन ने चौका जड़ा. अब आखिरी गेंदों पर 16 रन बनाने थे, काम अभी भी आसान नहीं था. लेकिन नुरूल हसन ने काइली मेयर्स की तीसरी गेंद पर फिर चौका लगा दिया. अब काइली मेयर्स और फॉर्ट्यून बेरिसल पर दबाव साफ झलक रहा था. अब आखिरी बची 3 गेंदों पर 11 रन चाहिए थे.
नुरूल हसन के तूफान में उड़ा फॉर्ट्यून बेरिसल...
काइली मेयर्स की चौथी गेंद पर चौका और पांचवी गेंद पर छक्का लगा दिया. इस छक्के के बाद रंगपुर राइडर्स के फैंस और डगआउट में खिलाड़ी झूम उठे. फिर आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर नुरूल हसन ने बाकी का काम कर दिया. इस तरह फॉर्ट्यून बेरिसल को रोमांचक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. बताते चलें कि पहले बल्लेबाजी करने उतरी फॉर्ट्यून बेरिसल ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 197 रनों का स्कोर बनाया. जिसके जवाब में रंगपुर राइडर्स ने 20 ओवर में 7 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया. रंगपुर राइडर्स के लिए नुरूल हसन ने 7 गेंदों पर 32 रनों की तूफानी पारी खेली.
ये भी पढ़ें-
चैंपियंस ट्रॉफी में मिलेगा मोहम्मद शमी को मौका? विजय हजारे में दिखा 2023 वर्ल्ड कप जैसा रूप
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में कैसे किसी टीम को मिलते हैं प्वाइंट्स? आसान भाषा में समझें पूरा गणित