मुंबई: आईसीसी अंडर-19 विश्व कप में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके क्रिकेटर हरमीत सिंह को अंधेरी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म में कार चढ़ाने और सुबह व्यस्त समय के दौरान अफरातफरी का माहौल पैदा करने के लिए गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी.



24 साल के इस खिलाड़ी को हालांकि बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया. पुलिस ने अनुसार बायें हाथ के स्पिनर हरमीत ने सुबह लगभग सात बजकर 20 मिनट पर इस व्यस्त स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर अपनी कार चढ़ा दी. हरमीत ने 2012 आईसीसी अंडर 19 विश्व कप में भारत का प्रतिनिधित्व किया था.



पुलिस अधिकारी ने कहा कि हरमीत को यह पता नहीं चला कि सड़क समाप्त हो चुकी है और ऐसे में वह कार को स्टेशन तक ले गये. अधिकारी ने बताया कि हरमीत के खिलाफ रेलवे अधिनियम की धारा 147, धारा 145 (बी), धारा 154 और अन्य संबंधित धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है. उन्हें मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया जिन्होंने उन्हें जमानत दी. हरमीत ने रणजी ट्रॉफी में मुंबई की ओर से प्रथम श्रेणी पदार्पण किया. फिलहाल वह जम्मू एवं कश्मीर की ओर से रणजी ट्रॉफी में खेलते हैं.



उनका नाम इससे पहले उन खिलाड़ियों की सूची में भी आया था जिनसे कथित तौर पर स्पॉट फिक्सिंग के लिए संपर्क किया गया था. एक सट्टेबाज ने पुलिस को यह सूची दी थी. सट्टेबाज ने हालांकि कहा था कि हरमीत की कम उम्र के कारण उनसे संपर्क करने का विचार त्याग दिया गया था. इस क्रिकेटर को बीसीसीआई ने क्लीनचिट दी थी.