Sarfaraz Khan in Indian Test Team: रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में एक के बाद एक दमदार पारियां खेल रहे सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को अपनी मेहनत का फल मिलता नजर आ रहा है. 24 वर्षीय यह खिलाड़ी इस साल के आखिरी में बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम (Indian Test Team) का हिस्सा बन सकता है. एक रिपोर्ट में यह बात सामने आई है.


TOI की एक रिपोर्ट में BCCI के सूत्र के हवाले से लिखा गया है, 'उन्हें (सरफराज खान) नजरअंदाज करना अब नामूमकिन है. उनका प्रदर्शन उनकी विशाल क्षमताओं को बयां कर रहा है और भारतीय टीम पर दबाव बना रहा है. जब सेलेक्टर्स बांग्लादेश के खिलाफ भारत की टेस्ट टीम का चयन करेंगे तो उनका स्थान तय होगा. उन्होंने पिछले साल दक्षिण अफ्रीका में भी इंडिया-A के लिये अच्छी बल्लेबाजी की थी. वह एक अच्छे फील्डर भी हैं.'


रणजी ट्रॉफी 2022 में मुंबई के मध्यक्रम के बल्लेबाज सरफराज खान का कहर जारी है. इस सीजन के पिछले 5 मैचों में तीन शतक जड़ने के बाद उन्होंने फाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश के खिलाफ भी दमदार शतक जड़ा. उनके इस शतक की बदौलत ही मुंबई की टीम पहली पारी में 350 रन पार हो सकी.


इस सीजन के लीड स्कोरर हैं सरफराज
सरफराज खान इस रणजी सीजन के 6 मैचों की 8 पारियों में 937 रन जड़ चुके हैं. वह इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उनका बल्लेबाजी औसत भी 130 से ऊपर है. उन्होंने इस दौरान चार शतक और दो अर्धशतक जड़े हैं. रणजी ट्रॉफी के पिछले सीजन (2019-20) में भी सरफराज के बल्ले से खूब रन निकले थे. उस सीजन में उन्होंने 154.66 की बल्लेबाजी औसत से 928 रन बनाए थे. इसमें तीन शतक शामिल थे.


यह भी पढ़ें..


Watch: रणजी ट्रॉफी फाइनल में दिखा सिद्धू मूसेवाला अंदाज, सरफराज खान ने शतक जड़ने के बाद दिया स्पेशल ट्रिब्यूट


Ranji Trophy में DRS नहीं होने पर उठ रहे सवाल, BCCI पर लग रहे पैसे बचाने के आरोप