नई दिल्ली: पूर्व कप्तान गौतम गंभीर पांच रन से शतक से चूक गए लेकिन दिल्ली ने उनकी दो उम्दा साझेदारियों की बदौलत रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल के पांचवें और अंतिम दिन मध्य प्रदेश को सात विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली.
मध्य प्रदेश के 217 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली ने गंभीर की 129 गेंद में नौ चौकों और एक छक्के की मदद से 95 रन की पारी की बदौलत 51.4 ओवर में तीन विकेट पर 217 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की.
गंभीर ने सलामी बल्लेबाज कुणाल चंदेला (57) के साथ दूसरे विकेट के लिए 98 और ध्रुव शोरे (नाबाद 46) के साथ तीसरे विकेट के लिए 95 रन की साझेदारी करके दिल्ली की जीत में अहम भूमिका निभाई. नितीश राणा छह रन बनाकर नाबाद रहे.
दिल्ली की टीम आज बिना नुकसान के आठ रन से आगे खेलने उतरी. टीम ने दिन के चौथे ओवर में ही सलामी बल्लेबाज विकास टोकस (06) का विकेट गंवा दिया जिन्होंने ईश्वर पांडे (18 रन पर एक विकेट) की गेंद पर हरप्रीत सिंह को कैच थमाया.
नियमित सलामी बल्लेबाज गंभीर ने इसके बाद कल के नाबाद बल्लेबाज चंदेला के साथ मिलकर पारी को संभाला. दोनों ने टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया. अपना दूसरा प्रथम श्रेणी मैच खेल रहे चंदेला ने लगातार तीसरा अर्द्धशतक पूरा किया लेकिन इसके बाद वह मिहिर हिरवानी (84 रन पर एक विकेट) की गेंद पर नमन ओझा को कैच दे बैठे. उन्होंने 85 गेंद का सामना करते हुए छह चौके और दो छक्के जड़े.
गंभीर को इसके बाद ध्रुव के रूप में उम्दा जोड़ीदार मिला. दोनों ने टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया लेकिन गंभीर अपने 42वें फर्स्ट क्लास शतक से जब सिर्फ पांच रन दूर थे तब हिरवानी के सटीक निशाने का शिकार बनकर रन आउट हो गए.
दिल्ली को इस समय जीत के लिए 13 रन की दरकार थी और ध्रुव ने राणा के साथ मिलकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया.
सेमीफाइनल में अब दिल्ली का सामना बंगाल से होगा जिसने पहली पारी की बढ़त के आधार पर गुजरात को पछाड़कर अंतिम चार में प्रवेश किया.
रणजी ट्रॉफी: शतक से चूके गंभीर, दिल्ली सेमीफाइनल में
ABP News Bureau
Updated at:
11 Dec 2017 12:01 PM (IST)
पूर्व कप्तान गौतम गंभीर पांच रन से शतक से चूक गए लेकिन दिल्ली ने उनकी दो उम्दा साझेदारियों की बदौलत रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल के पांचवें और अंतिम दिन मध्य प्रदेश को सात विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली.
NEXT
PREV
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -