रणजी ट्रॉफी - जानें, कौन सी टीम पहुंची नॉक आउट में और किसके साथ होंगे मुकाबले
रणजी ट्रॉफी 2017-18 के पहले राउंड का खेल खत्म हो चुका है. सात टीमों की चार ग्रुप से दो-दो टीमें अंतिम आठ में प्रवेश कर चुकी है.
रणजी ट्रॉफी 2017-18 के पहले राउंड का खेल खत्म हो चुका है. सात टीमों की चार ग्रुप से दो-दो टीमें अंतिम आठ में प्रवेश कर चुकी है. क्वार्टर फाइनल का मुकाबला 7 दिसंबर से खेला जाएगा. जिसमें से चार टीमें 17 दिसंबर से होने वाली सेमीफाइनल मुकाबला खेलेगी और 29 दिसंबर को मुकाबले का फाइनल खेला जाएगा.
ग्रुप ए - इस ग्रुप से कर्नाटक(32 अंक) और दिल्ली(27) ने अंतिम आठ में प्रवेश किया जबकि महाराष्ट्र, हैदराबाद, रेलवे, उत्तर प्रदेश और असम की टीमें अब अगले सीजन में बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगी.
ग्रुप बी - इस ग्रुप में गुजरात(34) और केरल(31) ने अपने पांच-पांच मुकाबले जीते, जो सबसे ज्यादा है. लेकिन केरल को एक हार मिली और वो दूसरे स्थान पर रही. सौराष्ट्र,जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, झारखंड और राजस्थान के लिए ये सीजन मायूस करने वाला रहा.
ग्रुप सी - सबसे कड़ा मुकाबला ग्रुप सी में देखने को मिला. सिर्फ जो जीत के साथ मुंबई(21) क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करने में सफल रह पाई जबकि इस ग्रुप में तीन जीत के साथ नंबर वन पर रही मध्य प्रदेश(21) की टीम. इस ग्रुप में आंध्रा,बड़ौदा,तमिलनाडु, ओडिसा और त्रिपुरा जैसी टीमों को बाहर का रास्ता देखना पड़ा.
ग्रुप डी - इस ग्रुप में सबसे अधिक चर्चा बटोरी पंजाब की टीम ने लेकिन अंतिम आठ में नहीं पहुंच पाई. अंतिम ग्रुप से जो टीमें क्वार्टर फाइनल के लिए प्रवेश की वो रही विदर्भ(31 अंक) और बंगाल(23 अंक) की टीम. पंजाब, हिमाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, सेना और गोवा को निराशा हाथ लगी.
क्वार्टर फाइल के मुकाबले -
1- गुजरात बनाम बंगाल - सवाई मान सिंह स्टेडियम, जयपुर
2 - दिल्ली बनाम मध्य प्रदेश - एसीए-केडीसीए क्रिकेट ग्राउंड, विजयवाड़ा
3 - केरल बनाम विदर्भ - लालाभाई कॉन्ट्रैक्टर,सुरत
4 - मुंबई बनाम कर्नाटक - विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम, नागपुर