नई दिल्ली: मुंबई ने ओडिशा को ग्रुप सी के मैच में 120 रन से हराकर मौजूदा रणजी ट्रॉफी सीजन में पहली जीत दर्ज की.
अपने कल के स्कोर चार विकेट पर 93 रन से आगे खेलते हुए ओडिशा की टीम दो सेशन भी पूरे नहीं खेल सकी. आकाश पारकर और धवल कुलकर्णी ने तीन तीन विकेट लिए.
जीत के लिए 413 रन के लक्ष्य का पूछा करते हुए ओडिशा ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाये. कप्तान गोविंद पोद्दार ने 87 रन की पारी खेली.
उन्होंने शांतनु मित्रा ( 49 ) के साथ 90 रन की साझेदारी की लेकिन अभिषेक नायर ने उन्हें पवेलियन भेजा. नायर ने बिप्लव सामंत्रे को भी आउट किया जो 31 रन बनाकर लौटे.
निचले क्रम पर सूर्यकांत रावत ने 21 गेंद पर तीन छक्कों की मदद से 32 रन बनाये.
इस जीत से 41 बार की चैम्पियन मुंबई के 10 अंक हो गए हैं. मुंबई का सामना अब बड़ौदा से होगा जो उसका 500वां रणजी मैच होगा. वहीं ओडिशा की टीम नौ नवंबर से कटक में तमिलनाडु से खेलेगी.
छत्तीसगढ़ को पारी और 118 रन से हराकर पंजाब टॉप पर
संदीप शर्मा और बरिंदर सरन की उम्दा गेंदबाजी से पंजाब ने छत्तीसगढ़ को दूसरी पारी में 297 रन पर ढेर करके रणजी ट्रॉफी ग्रुप डी मैच के चौथे और अंतिम दिन पारी और 118 रन की जीत के साथ टॉप पर पहुंच गया.
छत्तीसगढ़ की टीम शनिवार को चार विकेट पर 171 रन से आगे खेलने उतरी लेकिन आशुतोष सिंह (119) के शतक के अलावा विशाल कुशवाहा (45), सुमित रूइकर (36), अभिमन्यु चौहान (36) की उम्दा पारियां भी उसे पारी की हार से नहीं बचा सकी.
पंजाब की ओर से संदीप ने 89 रन देकर चार जबकि बरिंदर ने 65 रन देकर तीन विकेट हासिल किए. विनय चौधरी ने दो जबकि अभिषेक शर्मा ने एक विकेट हासिल किया.
पंजाब को इस जीत से बोनस अंक सहित सात अंक मिले जिससे टीम चार मैचों में 15 अंक के साथ शीर्ष पर पहुंच गई है. छत्तीसगढ़ के चार मैचों में छह अंक हैं छत्तीसगढ़ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 238 रन बनाए थे जिसके जवाब में पंजाब ने नौ विकेट पर 653 रन बनाने के बाद पारी घोषित की थी.
हैदराबाद ने रेलवे को सात विकेट से हराया
टी रवि तेजा की अगुवाई में अपने गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर हैदराबाद ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए के मैच में रेलवे को 10 विकेट से हरा दिया.
फॉलोऑन खेलते हुए अपने कल के स्कोर बिना किसी नुकसान के 13 रन से आगे खेलते हुए रेलवे की टीम करनैल सिंह स्टेडियम पर दूसरी पारी में 250 रन पर आउट हो गई. हैदराबाद को जीत के लिये 23 रन का लक्ष्य मिला जो उसने बिना कोई विकेट गंवाये हासिल कर लिया.
इससे पहले हैदराबाद ने पहली पारी नौ विकेट पर 474 रन पर घोषित की थी. जवाब में रेलवे की टीम 246 रन ही बना सकी थी. हैदराबाद के लिये रवि तेजा ने पहली पारी में पांच और दूसरी में दो विकेट लिये. पहली पारी में दो विकेट लेने वाले स्पिनर मेहदी हसन ने दूसरी पारी में चार विकेट लिये.
गुजरात की लगातार तीसरी जीत
अनुभवी लेग स्पिनर पीयूष चावला (44 रन देकर पांच विकेट) और बांये हाथ के स्पिनर सिद्धार्थ देसाई (46 रन देकर पांच विकेट) की शानदार गेंदबाजी से गुजरात ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी क्रिकेट मैच में हरियाणा को 238 रन से शिकस्त दी जो उसकी तीसरी जीत है. गुजरात अपने ग्रुप में तीनों मैच जीतकर 19 अंक से शीर्ष पर काबिज है जबकि हरियाणा का खाता भी नहीं खुला है जिसे तीनों ही मुकाबलों में हार मिली है.
हरियाणा की टीम 361 रन के लक्ष्य के सामने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक सात विकेट पर 94 रन पर थी, उसने बचे हुए तीन विकेट 9.3 ओवर में 28 रन बनाकर खो दिये.
सत्रह वर्षीय देसाई ने अपने दूसरे ही प्रथम श्रेणी मैच में दूसरी बार पांच विकेट चटकाये जिससे उन्होंने मैच में कुल आठ विकेट हासिल किये. वहीं चावला ने मैच में कुल नौ विकेट झटके और उन्होंने 23वीं बार पांच विकेट लिए.