असम के गेंदबाज अरुप दास (4/23) की शानदार गेंदबाजी के आगे हरियाणा की टीम एक बार फिर धराशाई होती नजर आ रही है. रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-सी में जारी इस मैच में हरियाणा पर पारी की हार का खतरा नजर आ रहा है. नेहरु स्टेडियम में जारी इस मैच में गुरुवार को दूसरे दिन हरियाणा ने असम से मिले फॉलोआन के बाद अपनी दूसरी पारी में स्टम्प्स तक सात विकेट गंवाकर केवल 78 रन ही बनाए हैं.


इससे पहले, अरूप की ही गेंदबाजी के दम पर असम ने हरियाणा की पहली पारी 97 रनों पर समेट दी थी. उन्होंने कुल पांच विकेट लिए थे. असम ने अपनी पहली पारी में 310 रनों का स्कोर खड़ा किया था और ऐसे में फॉलोऑन मिलने के बाद भी हरियाणा दूसरी पारी में 135 रन पीछे है.


ग्रुप सी के दूसरे मैच में जम्मू एवं कश्मीर पर भी पारी की हार का खतरा मंडरा रहा था लेकिन कप्तान परवेज रसूल (नाबाद 53) ने टीम की पारी को संभाला लिया है.


सर्विसेज से मिले फॉलोऑन के बाद जम्मू एवं कश्मीर ने दूसरे दिन स्टम्प्स तक छह विकेट के नुकसान पर अपनी दूसरी पारी में 115 रन बना लिए हैं. परवेज के साथ आमिर अजीज सोफी (3) नाबाद हैं.


इस पारी में सर्विसेस के लिए दिवेश पथानिया ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए हैं, वहीं सचिदानंद पांडे ने दो विकेट हासिल किए हैं. इससे पहले सर्विसेस ने अरुण बमाल और पथानिया के ही दम पर जम्मू एवं कश्मीर की पहली पारी 95 रनों पर समेट दी थी. अरुण ने पांच और पथानिया ने चार विकेट चटकाए थे.


ग्रुप सी के तीसरे मुकाबले में उत्तर प्रदेश ने कानपुर के ग्रीन पार्क पर जारी मुकाबले के दूसरे दिन के स्टम्प्स तक अपनी पहली पारी में सात विकेट के नुकसाम पर राजस्थान के खिलाफ 146 रन बना लिए हैं.


अंकित चौधरी ने इस पारी में राजस्थान के लिए चार और तनवीर उल हक ने तीन विकेट लिए हैं. उत्तर प्रदेश के लिए उपेंद्र यादव (21) और शिवम मावी (9) नाबाद हैं.


इससे पहले, राजस्थान ने अमित कुमार गौतम (93) और रोबिन बिष्ट (96) की शानदार पारियों के दम पर अपनी पहली पारी में 311 रनों का स्कोर खड़ा किया था. उत्तर प्रदेश के लिए अंकित राजपूत ने सबसे अधिक पांच विकेट लिए थे.


ग्रुप सी के अन्य मैच में झारखंड ने कप्तान नजीम सिद्दिकी (71) की अर्धशतकीय पारी के दम पर अपनी पहली पारी में स्टम्प्स तक गोवा के खिलाफ दो विकेट के नुकसान पर 147 रन बना लिए हैं. उत्कर्ष सिंह (35) और सौरभ तिवारी (39) नाबाद हैं.


गोवा ने अमित वर्मा (154) के शानदार शतक और सुमिरन अमोनकर (95) के अर्धशतक से अपनी पहली पारी में 364 रनों का स्कोर खड़ा किया था.


ग्रुप सी के एक अन्य मैच में ओडिशा की पहली पारी 212 रनों पर समाप्त करने के बाद त्रिपुरा ने गुरुवार को स्टम्प्स तक अपनी पहली पारी में पांच विकेट गंवाकर 130 रनों का स्कोर बना लिया है.


प्रत्युष सिंह (18) और राणा दत्ता (10) नाबाद हैं. ओडिशा के लिए राजेश मोहांती ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए हैं.