रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए: चोट से उबरने के बाद हार्दिक पांड्या ने की घरेलू क्रिकेट में वापसी
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए मुकाबले में मुंबई के खिलाफ शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए तीन विकेट अपने नाम किया.
एशिया कप में चोटिल होकर टीम इंडिया से बाहर चल रहे ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने रणजी ट्रॉफी में शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है. रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए मुकाबले में बड़ौदा के लिए मुबंई खिलाफ पांड्या ने खेल के पहले दिन 74 रन खर्च कर तीन विकेट अपने नाम किए.
हालांकि इसके बावजूद मुंबई टीम कप्तान सिद्धेश लाड और श्रेयस अय्यर के शतकों की मदद से बड़ौदा के खिलाफ बड़े स्कोर की ओर कदम बढ़ाते हुए पहली पारी में आठ विकेट पर 439 रन बना लिये हैं.
पहले दिन का स्टंप उखड़ने तक आकाश पारकर नौ रन बनाकर खेल रहे थे जबकि कर्ष कोठारी ने खाता नहीं खोला है.
पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और दोनों ओपनर बल्लेबाज बल्लेबाज आदित्य तारे (15) और विक्रांत औटी (12) के विकेट जल्द ही गंवा दिये. इसके बाद सिद्धेश और श्रेयस ने तीसरे विकेट के लिये 283 रन की शानदार साझेदारी कर टीम को विशाल स्कोर की ओर बढ़ाया.
श्रेयस ने अपने 178 रनों की पारी में 139 गेंदों का सामना करते हुए 17 चौके और 11 छक्के लगाए. वहीं सिद्धेश ने 173 गेंदों का सामना करते हुए 130 रनों की पारी खेली जिसमें 12 चौके और दो छक्के शामिल थे.
हार्दिक के अलावा बड़ौदा के लिये भार्गव भट्ट सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 68 रन देकर चार विकेट हासिल किये.