ललित यादव के सात विकेट की मदद से छत्तीसगढ को दूसरी पारी में 143 रन पर समेटने के बाद विदर्भ ने रणजी ट्राफी एलीट ग्रुप ए मैच के आखिरी दिन शनिवार को दस विकेट से जीत दर्ज की.
छत्तीसगढ के छह बल्लेबाज दोहरे अंक तक भी नहीं पहुंच सके. विदर्भ के लिये यादव ने 22 ओवर में 56 रन देकर सात विकेट लिये जबकि यश ठाकुर को दो विकेट मिले.
जीत के लिये 44 रन का लक्ष्य विदर्भ ने 20वें ओवर में बिना कोई विकेट गंवाये हासिल कर लिया. कप्तान फैज फजल 20 और अक्षय वाडकर 25 रन बनाकर नाबाद रहे.
इससे पहले छत्तीसगढ के पहली पारी के 232 रन के जवाब में विदर्भ ने पहली पारी छह विकेट पर 332 रन पर घोषित की थी.