टेस्ट स्पेशलिस्ट अजिंक्य रहाणे और युवा ओपनर पृथ्वी शॉ ने मंगलवार को हुई 15 सदस्यीय मुंबई टीम में जगह बना ली. दोनों खिलाड़ी बड़ौदा के साथ होने वाले मैच का हिस्सा होंगे. दोनों को मिलिंद रेगे की नेतृत्व वाली सेलेक्शन पैनल ने चुना लेकिन ऑफिशियल एलान अभी भी क्रिकेट बॉडी की तरफ से नहीं आई है.

मुंबई 41 बार डोमेस्टिक चैंपियन रह चुका है. और यहां टीम बड़ौदा के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी. 9 दिसंबर से रणजी ट्रॉफी 2019-20 सीजन की शुरूआत होने वाली है.

स्क्वॉड को लीड कर रहे हैं सूर्यकुमार यादव तो वहीं अनुभवी अदित्य तारे टीम के विकेटकीपर होंगे. श्रेयस अय्यर और ऑल राउंडर शिवम दुबे को इस स्क्वाड का हिस्सा नहीं बनाया गया है. रहाणे भारत के टेस्ट स्पेशलिस्ट बल्लेबाज हैं और भारत में भी उनको काफी ट्रेनिंग सेशन का मौका मिल रहा है. टीम इंडिया 2 महीने बाद न्यूजीलैंड रवाना होने वाली है जहां उसे टेस्ट सीरीज खेलना है.
इस मैच की मदद से पृथ्वी शॉ के पास टीम में वापस आने का मौका है. इससे पहले शॉ 8 महीने का बैन झेल रहे थे.

मुंबई टीम :- सूर्यकुमार यादव (कप्तान), आदित्य तारे (उपकप्तान), अजिंक्य रहाणे, पृथ्वी शॉ, जय बिस्सा, शुभम रंजन, आकाश पारकर, सरफराज खान, शम्स मुलानी, विनायक भोईर, शशांक अत्तारडे, शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, धवल कुलकर्णी और एकनाथ केरकर.