Ranji Trophy: 379 रन बनाने के बाद पृथ्वी शॉ का चयनकर्ताओं पर कटाक्ष, बोले- 'मुझे उन लोगों ने आंका जो शायद मेरे बारे में जानते नहीं'
Ranji Trophy 2022-23: रणजी ट्रॉफी में 379 रन की पारी खेलने के बाद पृथ्वी शॉ ने टीम इंडिया के चयनकर्ताओं पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा, कभी-कभी ऐसे लोग आपको आंकते हैं जो आपके बारे में जानते नहीं हैं.
Prithvi Shwa Ranji Trophy 2022-23: काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे पृथ्वी शॉ ने रणजी ट्रॉफी मैच में असम के खिलाफ 379 रन की धमाकेदार पारी खेली. अपनी मैराथन पारी में उन्होंने 49 चौके और 4 छक्के लगाए. पृथ्वी शॉ ने शानदार इनिंग्स के बाद प्रतिक्रिया दी. इस दौरान इशारो-इशारों में उन्होंने टीम इंडिया के चयनकर्ताओं पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा, उन्हें उन लोगों ने आंका जो उनके बारे में शायद जानते नहीं है. पृथ्वी लंबे समय से टीम से बाहर हैं. उन्होंने दिसंबर 2020 में भारत के लिए आखिरी टेस्ट खेला था. वहीं अब रणजी ट्रॉफी में बेहतरीन पारी खेलने के बाद पृथ्वी शॉ एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं.
पृथ्वी का चयनकर्ताओं पर कटाक्ष
रणजी ट्रॉफी मैच में असम के खिलाफ पृथ्वी शॉ 379 रन की पारी खेलने के बाद मीडिया से मुखातिब हुए. इस दौरान उन्होंने समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए टीम इंडिया के सिलेक्टर्स पर कटाक्ष किया. अंडर-19 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान रहे पृथ्वी शॉ ने कहा, कभी-कभी आप निराश हो जाते हैं. आप जानते हैं कि आप अपनी चीजें सही कर रहे हैं. आप जानते हैं कि आप अपनी प्रक्रियाओं को सही कर रहे हैं. आप मैदान पर और मैदान से बाहर खुद के प्रति ईमानदार हैं. आप अपने करियर को लेकर अनुशासित हैं. लेकिन कभी-कभी लोग अलग तरह से बात करते हैं. जो लोग आपको जानते भी नहीं हैं वे आपके बारे में फैसला लेते हैं. उन्होंने आगे कहा, जब मैं अच्छा नहीं करता हूं और जो लोग मेरे साथ नहीं होते हैं. मैं वास्तव में उनकी चिंता नहीं करता. बस मुझे उन्हें नजरअंदाज करना पसंद है. यह सबसे अच्छी नीति है.
पृथ्वी शॉ ने रचा इतिहास
पृथ्वी शॉ रणजी ट्रॉफी इतिहास में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारत के दूसरे क्रिकेटर हैं. वैसे रणजी ट्रॉफी में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड पू्र्व क्रिकेटर बीबी निंबालकर के नाम दर्ज है. साल 1948-49 में निंबालकर ने काठियावाड़ के खिलाफ 443 रन बनाए थे. वहीं पृथ्वी शॉ अब 379 रन बनाकर दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. अपनी इस शानदार पारी के दौरान उन्होंने मुंबई के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर कर का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. मांजरेकर ने 1991 में हैदराबाद के खिलाफ 377 रन बनाए थे. वहीं पृथ्वी ने अपनी यादगार पारी के चलते रणजी ट्रॉफी में विजय मर्चेंट 359, वीवीएस लक्ष्मण 353, चेतेश्वर पुजारा 352, और सुनील गावस्कर 340 जैसे धुरंधरों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया.
यह भी पढ़ें: