Ranji Trophy 2022-2023: रणजी ट्रॉफी 2022-2023 का फाइनल मैच सौराष्ट्र और बंगाल के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है. इस मैच का पहला दिन खत्म हो चुका है. पहले दिन का खेल खत्म होने तक सौराष्ट्र ने 2 विकेट के नुकसान 81 रन बना लिए हैं, और अभी तक में उनका पलड़ा मजबूत नजर रहा है.  इससे पहले सौराष्ट्र ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. बंगाल के लिए शुरुआत अच्छी नहीं रही और उन्होंने शुरुआत में ही काफी विकेट गंवा दिए थे.


बंगाल की टीम मात्र 174 रन पर ऑलआउट हो गई. उनकी ओर से सबसे ज्यादा रन शहबाज़ अहमद (69) ने बनाए. उनके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज अबिशेक परोल ने भी 50 रनों की पारी खेली. इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा बंगाल का कोई भी खिलाड़ी 20 रन तक भी नहीं पहुंच पाया. सौराष्ट्र की तरफ से कप्तान जयदेव उनादकट ने 13.1 गेंद में 44 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. उनके अलावा चेतन साकरिया ने भी 13 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट हासिल किए, जबकि चिराग जानी और डीए जडेजा को 2-2 विकेट चटकाने में सफलता हासिल हुई.


सौराष्ट्र के नाम रहा पहला दिन


सौराष्ट्र ने अपनी पहली पारी में पहले दिन का खेल खत्म होने तक 17 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 82 रन बनाए थे. उनकी ओर से विकेटकीपर हार्विक देसाई 51 गेंदों में 38 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. वहीं जय गोहिल 6 रन और विश्वराज जडेजा 25 रन बनाकर पवेलियल लौट चुके हैं. सौराष्ट्र की ओर से चेतन साकरिया को नाइटवॉचमैन के रूप में बल्लेबाजी के लिए भेजा गया था, जो 9 गेंदों पर 2 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. सौराष्ट्र को बरारबी करने के लिए अब सिर्फ 93 रनों की जरूरत है और उनके पास 8 विकेट बचे हुए हैं.


ऐसे में जाहिर है कि रणजी ट्रॉफी फाइनल का पहला दिन सौराष्ट्र के नाम रहा है. बंगाल की ओर मुकेश कुमार और आकाश दीप को अभी तक 1-1 विकेट मिला है. अब अगर बंगाल की टीम को इस मैच में तगड़ी वापसी करनी है, तो दूसरे दिन सुबह जल्द से जल्द सौराष्ट्र की टीम को ऑलआउट करना होगा.


यह भी पढ़ें: Ranji Trophy Final: जयदेव उनादकट ने बनाया खास रिकॉर्ड, सौराष्ट्र के लिए ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने