Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची बंगाल, सेमीफाइनल में डिफेंडिंग चैंपियन मध्य प्रदेश को बुरी तरह रौंदा
Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी 2022-23 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में बंगाल की टीम ने मध्य प्रदेश के खिलाफ 306 रनों की बड़ी जीत हासिल करने के साथ फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है.
Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी 2022-23 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला मध्य प्रदेश और बंगाल के बीच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में बंगाल ने 306 रनों से जीत हासिल करते हुए फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. मध्य प्रदेश की टीम को मैच की चौथी पारी में 548 रनों का विशाल लक्ष्य मिला था, लेकिन टीम सिर्फ 241 रन बनाकर ढेर हो गई.
बंगाल की तरफ से मैच की चौथी पारी में बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज प्रदीप्ता प्रमानिक ने सिर्फ 10.5 ओवरों की अपनी गेंदबाजी में 51 रन देते हुए मध्य प्रदेश की आधी टीम को समेट दिया. वहीं उनके अलावा मुकेश कुमार ने 2 जबकि शहबाज अहमद और आकाश दीप ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.
मध्य प्रदेश की तरफ से टीम की दूसरी पारी में रजत पाटीदार ने 52 रनों की पारी खेली, लेकिन दूसरे छोर से किसी बल्लेबाज का साथ नहीं मिलने की वजह से वह टीम को लक्ष्य की तरफ लेकर जाने में कामयाब नहीं हो सके. बंगाल की तरफ से मुकाबले में आकाश दीप ने शानदार गेंदबाजी करते हुए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया. आकाश दीप ने पहली पारी में पंजा खोला था.
पहली पारी में बंगाल ने अपनी पकड़ कर ली मजबूत
इस मुकाबले में बंगाल टीम के कप्तान मनोज तिवारी ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. टीम के दोनों ही ओपनिंग बल्लेबाजों के 51 रन के स्कोर पर पवेलियन लौटने के बाद अनुस्तूप मजूमदार और सुदीप घारमी के बीच में तीसरे विकेट के लिए 200 से अधिक रनों की साझेदारी देखने को मिली. अनुस्तूप ने जहां 120 रनों की पारी खेली वहीं सुदीप के बल्ले से 112 रन देखने को मिले.
इन दोनों ही बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर बंगाल की टीम अपनी पहली पारी में 438 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही. इसके बाद मध्य प्रदेश के बल्लेबाजों ने बेहद खराब प्रदर्शन दिखाया और उनकी टीम सिर्फ 170 पर सिमट गई, जिसमें बंगाल की तरफ से आकाश दीप ने 5 विकेट हासिल किए.
बंगाल टीम की दूसरी पारी में अनुस्तूप के बल्ले से 80 रनों की शानदार पारी देखने को मिली इसके अलावा प्रदीप्ता ने भी नाबाद 60 रन बनाए जिससे टीम 279 के स्कोर पर पहुंचने के साथ मध्य प्रदेश को 548 का लक्ष्य देने में कामयाब हो सकी. रणजी ट्रॉफी के इस सत्र का खिताबी मुकाबला 16 फरवरी को खेला जाएगा.
यह भी पढ़े...