Ranji Trophy 2022-23: हाल ही में आईपीएल 2023 (IPL 2023) के लिए हुए मिनी ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने 18 वर्षीय निशांत सिंधु को 60 लाख रूपए की कीमत देकर अपनी टीम में शामिल किया था. 20 लाख की बेस प्राइज़ वाले निशांत सिंधु को चेन्नई ने अपनी टीम का हिस्सा बनाया था. अब निशांत ने महज़ चार दिन बाद ही चेन्नई के इस फैसले को सही साबित कर दिया है. रणजी में हरियाणा की तरफ से खेलने वाले निशांत सिंधु ने ओडिशा के खिलाफ खेले गए एलीट ग्रुप-ए के मैच में पहले ही दिन शतक जड़ दिया है. 


दिन खत्म होने तक नाबाद लौटे निशांत


मैच का पहला दिन खत्म होने तक निशांत ने 209 गेंदों पर 142* रन बन लिए हैं. अब तक उनकी इस पारी में 21 चौको और दो छक्के शामिल रहे. निशांत के साथ जयंत यादव भी 28 रनों पर नाबाद लौटे. हरियाणा टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ रोहित प्रमोद शर्मा ने 7 चौकों की मदद से 55 रनों की पारी खेली. इसके अलावा युवराज सिंह ने 25, अंकित कुमार ने 23 और हिमांशु राणा ने भी 23 रन बनाए. वहीं यशु शर्मा बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. इन बल्लेबाज़ों की मदद से हरियाणा ने पहले दिन 5 विकटों के नुकसान पर 306 रन बना लिए हैं. 


कर्नाटक के सामने सफल रहे अर्जुन तेंदुलकर 


वहीं दूसरी तरफ एलीट ग्रुप-सी में गोवा और कर्नाटक के बीच खेले जा रहे मैच में अर्जुन तेंदुलकर को पहले दिन अपनी पहली सफलता मिल गई है. दिन खत्म होने तक अर्जुन ने 13 ओवरों में महज़ 30 देकर एक विकेट अपने नाम किया. इस दौरान उन्होंने दो मेडन ओवर भी फेंके. इस मैच में पहले दिन तक कर्नाटक ने 3 विकेट के नुकसान पर 294 रन बोर्ड पर लगा दिए. इसमें ओपनर बल्लेबाज़ रविकुमार समर्थ का बड़ा योगदान रहा. उन्होंने 14 चौकों की मदद से 140 रनों की पारी खेली. 


ये भी पढ़ें...


ऑस्ट्रेलिया से जारी बॉक्सिंग डे टेस्ट के बीच दक्षिण अफ्रीका के इस खिलाड़ी ने लिया संन्यास, शेयर किया स्पेशल पोस्ट