Ranji Trophy 2022-23, Day 3: रणजी ट्रॉफी 2022-23 के सीज़न में पहले राउंड के मुकाबले खेले जा रहे हैं. इसमें पहले दिन कुल 38 टीमों ने अपने-अपने मैचों की शुरुआत की. तीसरे दिन तक कुल चार टीमों ने अपनी पहली जीत दर्ज कर ली. इसमें बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और मुंबई की टीम शामिल रही. इससे पहले दूसरे दिन सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने डेब्यू मैचे में शतक लगाकर सुर्खियां बटोरी थीं. उन्होंने अपने पिता सचिन तेंदुलकर की तर्ज पर फर्स्ट क्लास डेब्यू में शतक लगाया था. आइए जानते हैं तीसरे दिन के कुछ ज़रूरी अपडेट.


मनिपुर और सिक्किम के बीच खेले जा रहे मैच में तीसरा दिन खत्म होने तक सिक्किम ने बिना विकेट गंवाए 21 रन बना लिए हैं. अब टीम को जीत के लिए 139 रनों की दरकार है. 


झारखंड और केरल के बीच खेले जा रहे मैच में तीसरा दिन खत्म होने तक केरल ने अपनी दूसरी पारी में 1 विकेट के नुकसान पर 60 रन बना लिए हैं. केरल फिलहाल 195 रनों से आगे है. झारखंड की तरफ से ईशान किशन ने पहली पारी में 195 गेंदों पर 132 रन जड़े थे. 


कर्नाटक और सर्विस के बीच खेले जा रहे मैच में कर्नाटक ने तीसरे दिन तक अपनी दूसरी पारी में बिना विकेट गंवाए 90 रन बोर्ड पर लगा लिए हैं. कर्नाटक ने अब तक 133 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. 


विदर्भ और रेलवे के बीच खेले जा रहे मैच में तीसरे दिन तक रेलवे ने दूसरी पारी में 3 विकेट खोकर 47 रन बना लिए हैं. रेलवे को जीत के लिए 426 रनों की दरकार है. 


हरियाणा और हिमांचल के बीच चल रहे मैच में तीसरे दिन तक हरियाणा ने दूसरी पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 323 रन बना लिए हैं. टीम अभी 118 रनों से पीछे है. हरियाणा पहली पारी में 46 रनों पर ही आलआउट हो गई थी. वहीं हिमांचल ने अपनी पहली पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 478 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी. 


पंजाब और चंडीगढ़ के बीच खेले जा रहे मैच में तीसरे दिन तक चंडीगढ़ ने पहली पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 310 रन बना लिए हैं. अभी टीम 276 रनों से पीछे है. पंजाब ने 4 विकेट के नुकसान पर 586 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी. 


मिजोरम और मेघालय के बीच खेले जा रहे मैच में मेघालय ने तीसरे दिन तक दूसरी पारी में 3 विकेट गंवाकर 75 रन बना लिए हैं. टीम को जीत के लिए 223 रनों की ज़रूरत है. 


गुजरात और त्रिपुरा के बाच खेले जा रहे मैच में तीसरे दिन तक गुजरात ने दूसरी पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 204 रन बना लिए हैं. गुजरात ने 182 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. 


गोवा और राजस्थान के बीच खेले जा रहे मैच में तीसरे दिन राजस्थान पहली पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 245 रन बना लिए हैं. राजस्थान फिलहाल 302 रनों से पीछे है. गोवा ने पहली पारी में 9 विकटों के नुकसान पर 547 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी. 


उत्तराखंड और नागालैंड के बीच खेले जा रहे मैच में तीसरे दिन कर उत्तराखंड ने दूसरी पारी में 1 विकेट के नुकसना पर 127 रन बनाने के साथ 20 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. 


ओडिशा और बड़ौदा के बीच खेले जा रहे मैच में तीसरे तक दिन तक बड़ौदा ने 5 विकेटों के नुकसान पर 416 रन बनाकर 41 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. 


उत्तर प्रदेश और बंगाल के बीच खेले जा रहे मैच में तीसरे दिन बंगाल ने दूसरी पीरा में 2 विकेट के नुकसान पर 156 रन बना लिए हैं. अब बंगाल को जीत के लिए 101 रनों की दरकार है. 


असम और सौराष्ट्र के बीच खेले जा रहे मैच में असम ने तीसरे दिन तक अपनी दूसरी पारी में 1 विकेट के नुकसान पर 115 रन बना लिए हैं. असम अभी 91 रनों से पीछे चल रही है. 


हैदराबाद और तमिलनाडु के बीच खेले जा रहे मैच में तीसरे दिन तक हैदराबद ने दूसरी पारी में बिना विकेट गंवाए 28 रन बना लिए हैं. हैदराबाद अभी 87 रनों से पीछे है. 


दिल्ली और महाराष्ट्र के बीच खेले जा रहे मैच में दिल्ली ने तीसरे दिन तक अपनी दूसरी पारी में 5 विकटों के नुकसान पर 233 रन बना लिए हैं.  इसी के साथ दिल्ली ने 100 रनों की बढ़त भी हासिल कर ली है. 


 


 


 


ये भी पढ़ें...


FIFA World Cup 2022: क्रोएशिया और मोरक्को के बीच होगी तीसरे स्थान के लिए जंग, जानिए हेड-टू-हेड आंकड़े