Ranji Trophy 2022-23: इन दिनों रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2022-23) खेली जा रही है. इसमें यंग खिलाड़ी शानदार लये में दिखाई दे रहे हैं. झारखंड और केरल के बीच खेले जा रहे मैच में ईशान किशन (Ishan Kishan) ने शानदार शतक जड़ दिया है. उन्होंने झारखंड की तरफ से खेलते हुए दमार पारी खेली. इससे पहले बांग्लादेश दौरे पर खेली गई वनडे सीरीज़ में ईशान ने दोहरा शतक लगाकर सभी का दिला जीता था. ईशान लगातार अपना जलवा बिखेरते हुए दिखाई दे रहे हैं. पहले भारतीय टीम के लिए, अब झारखंड के लिए ईशान ने अपने बल्ले से शानदार प्रदर्शन जारी रखा है. 


केरल के खिलाफ लगाया शतक 


झारखंड और केरल के बीच खेले जा रहे मैच में पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी केरल की टीम ने पहली पारी में 475 रन बनाए. अपनी पहली पारी के लिए बल्लेबाज़ी करने उतरी झारखंड की ओर से नंबर छह पर बल्लेबाज़ी करने आए ईशान किशन ने शानदार शतक जड़ा. इस खबर को लिखे जाने तक उन्होंने 191 गेंदों में 9 चौके और 7 छक्कों की मदद से 125 रनों की पारी खेल ली है. 


वनडे में बनाया था इतिहास


बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में ईशान ने सबसे तेज़ दोहरा शतक लगाने का इतिहास बनाया था. ईशान ने 131 गेंदों में 210 रनों की पारी खेली थी. उनकी उस पारी में 24 चौके और 10 छक्के शामिल रहे थे. ईशान वनडे में भारत की तरफ से दोहरा शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज़ बन गए थे. 


ऐसा रहा फर्स्ट क्लास करियर


ईशान किशन अब तक अपने करियर में कुल 46 फर्स्ट क्साल मैच खेले चुके हैं. इन मैचों की 78 पारियों में उन्होंने 38.42 की औसत से 2805 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने अब तक 5 शतक और 16 अर्धशतक लगाए हैं. वहीं उन्होंने 273 रनों का हाई स्कोर बनाया है. इसके अलावा उन्होंने 87 लिस्ट-ए के मैचों में 38.79 के ऐवरेज से 3026 रन बनाए हैं. इसमें उनके बल्ले से 5 शतक और 15 अर्धशतक निकले हैं. वहीं उनका हाई स्कोर 210 रनों का रहा है. 


 


 


ये भी पढ़ें...


IND vs BAN: टीम इंडिया के सक्सेस होने के सवाल पर राहुल द्रविड़ ने दिया जवाब, जानें क्या कहा