Ranji Trophy 2022-23: उमरान मलिक पर वसीम जाफर का बड़ा बयान, कहा- वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में...
Umran Malik: रणजी ट्रॉफी 2022-23 सीजन में उमरान मलिक जम्मू-कश्मीर टीम का हिस्सा होंगे. वहीं, इस बीच वसीम जाफर ने उमरान मलिक पर बड़ा बयान दिया है.
Wasim Jaffer On Umran Malik: रणजी ट्रॉफी 2022-23 सीजन में कई युवा खिलाड़ियों पर नजर रहेगी. वहीं, पिछले दिनों इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक पर खास नजर रहेगी. बहरहाल, पूर्व भारतीय खिलाड़ी वसीम जाफर ने उमरान मलिक पर बड़ा बयान दिया है. वसीम जाफर ने कहा कि उमरान मलिक ने लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन टेस्ट फॉर्मेट में इस खिलाड़ी को ज्यादा मौके नहीं मिले हैं. फर्स्ट क्लास करियर में उमरान मलिक ने अब तक 11 मैचों में 11 विकेट झटके हैं.
'टेस्ट फॉर्मेट में अच्छा करेंगे उमरान मलिक'
वसीम जाफर का मानना है कि वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में उमरान मलिक बेहतर प्रदर्शन करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि इस युवा तेज गेंदबाज को वनडे और टेस्ट फॉर्मेट ज्यादा सूट करेगा. वसीम जाफर ने कहा कि मैं रणजी ट्रॉफी में उमरान मलिक को गेंदबाजी करते देखने के लिए काफी उत्साहित हूं. पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने कहा कि उमरान मलिक को 4 दिवसीय फॉर्मेट में देखना मजेदार होगा. उन्होंने कहा कि जिस पेस पर उमरान मलिक गेंदबाजी करते हैं, वह टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में बेहतर करेंगे.
सरफराज खान पर वसीम जाफर ने कही ये बात
इसके अलावा वसीम जाफर ने मुंबई के बल्लेबाज सरफराज खान पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि सरफराज खान ने पिछले 2 सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है. दोनों सीजन में इस बल्लेबाज ने तकरीबन 1000-1000 रन बनाए हैं. पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने सरफारज खान ने इस सीजन किस तरह बल्लेबाजी करते हैं, देखना मजेदार होगा. मैं सरफराज खान को भारत के लिए खेलते हुए देखने के लिए काफी उत्साहित हूं. इसके अलावा वसीम जाफर ने मुंबई के युवा बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल पर भी अपनी बात रखी.
ये भी पढ़ें-