Arjun Tendulkar Ranji Trophy Debut: पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के लिए आज का दिन किसी दिवाली से कम नहीं है. लंबे समय से फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू की बाट जोह रहे उनके बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने आज रणजी ट्रॉफी में डेब्यू किया. बेटे का रणजी डेब्यू देख पिता सचिन का सपना भी साकार हो गया. अर्जुन को आज राजस्थान के खिलाफ गोवा की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया. दोनों टीमों के बीच यह मैच गोवा क्रिकेट एसोसिएशन एकेडमी मैदान पर खेला जा रहा है. इसी साल की शुरुआत में अर्जुन तेंदुलकर ने महाराष्ट्र को छोड़कर गोवा की टीम का दामन थामा था.
एमसीए ने दी अर्जुन तेंदुलकर को NOC
मुंबई क्रिकेट एसोशिएशन ने अर्जुन तेंदुलकर को राज्य बदलने के लिए अनापत्ति प्रणाम पत्र जारी किया था. इस मामले पर गोवा क्रिकेट एसोसिएशन के सचिन विपुल फड़के ने कहा, अर्जुन तेंदुलकर आगामी सीजन में गोवा के लिए खेलना चाहते थे. इस लिए उन्होंने अप्रोच किया. हमने उनसे कहा कि पहले एमसीए से एऩओसी दीजिए जो मुझे आज मिली. आगे हम उनकी स्किल और फिटनेस टेस्ट करेंगे. अर्जुन के लिए आज का दिन हमेशा यादगार बना रहेगा.
राजस्थान ने चुनी फील्डिंग
गोवा क्रिेकेट एसोसिएशन मैदान पर खेले जा रहे इस मुकाबले में राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी. गोवा की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहला विकेट 32 रन पर गिर गया. सलामी बल्लेबाज सुमिरन अमोनकर 9 रन बनाकर आउट हुए. उसके बाद अमोघ देसाई 27 रन बनाकर चलते बने. सिद्धेश लाड 17 और एकनाथ केरकर ने 3 रन की पारी खेली. वहीं, स्नेहल कौथुनकर ने 59 रन बनाए. पहले दिन का खेल समाप्त होने पर गोवा ने 5 विकेट पर 210 रन बनाए थे. सुयश प्रभुदेसाई 81 और अर्जुन तेंदुलकर 4 बनाकर नाबाद हैं. राजस्थान के लिए अनिकेत चौधरी ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके.
यह भी पढ़ें: