Ranji Trophy 2022-23: मंगलवार से रणजी ट्रॉफी 2022-23 सीजन का आगाज, यहां देखें लाइव ब्रॉडकास्ट और स्ट्रीमिंग
रणजी ट्रॉफी 2022-23 सीजन के पहले दिन हैदराबाद के खिलाफ तामिलनाडु और महाराष्ट्र के सामने दिल्ली की चुनौती होगी. वहीं, बंगाल और उत्तर प्रदेश के अलावा सिक्किम और मणिपुर का मैच होगा.
Ranji Trophy Live Broadcast & Streaming: मंगलवार से रणजी ट्रॉफी 2022-23 सीजन का आगाज हो रहा है. दरअसल, पिछले 2 सालों से कोविड-19 के कारण यह टूर्नामेंट नहीं खेला गया है. बीसीसीआई के मुताबिक, रणजी ट्रॉफी 2022-23 सीजन में कुल 135 मुकाबले खेले जाएंगे. वहीं, इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 20 फरवरी 2023 को खेला जाएगा. रणजी ट्रॉफी 2022-23 सीजन में कुल 32 टीमें खेलेंगी. सभी टीमों को अलग-अलग पांच ग्रुपों में बांटा गया है. सभी ग्रुप की टॉप-2 टीमें अगले राउंड के लिए क्वॉलीफाइ करेंगी.
यहां देखें लाइव ब्रॉडकास्ट और स्ट्रीमिंग
रणजी ट्रॉफी 2022-23 सीजन के मैचों का लाइव ब्रॉडकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. इसके अलावा हॉटस्टार पर रणजी ट्रॉफी 2022-23 सीजन के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग होगी. वहीं, रणजी ट्रॉफी 2022-23 सीजन के सभी मुकाबले भारतीय समयनुसार सुबह 8.15 बजे शुरू होंगे. रणजी ट्रॉफी 2022-23 सीजन के पहले दिन हैदराबाद के खिलाफ तामिलनाडु और महाराष्ट्र के सामने दिल्ली की चुनौती होगी. वहीं, बंगाल और उत्तर प्रदेश के अलावा सिक्किम और मणिपुर का मैच होगा.
पहले मैच में सिक्किम के सामने मणिपुर की चुनौती
रणजी ट्रॉफी 2022-23 सीजन की शुरूआत सिक्किम और मणिपुर के बीच मुकाबले से होगा. दरअसल, दोनों टीमों को घरेलू क्रिकेट में अंडरडॉग माना जाता है. हालांकि, दोनों टीमों के पिछले रिकार्ड को देखें तो सिक्किम और मणिपुर के पास खोने के लिए कुछ नहीं है. वहीं, सिक्किम और मणिपुर मैच की बात करें तो सिक्किम का पलड़ा भारी माना जा रहा है, लेकिन मणिपुर की टीम को हल्के में नहीं लिया जा सकता है. मणिपुर की टीम अपने दिन किसी भी बड़ी टीम को हराकर बड़ा उलटफेर कर सकती है.
ये भी पढ़ें-
कोहली के 72वें शतक पर पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज ने दिया बड़ा बयान, बोला- यह शतक गिनने का वक़्त नहीं है
WTC Final: दांव पर लगा है फाइनल का टिकट, एग्रेसिव क्रिकेट खेलेगी टीम इंडिया