Ranji Trophy Season 2022-23: भारत की सबसे प्रतिष्ठित घरेलू क्रिकेट प्रतियोगिता रणजी ट्रॉफी का आगाज मंगवार (13 दिसंबर) से हो रहा है. टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी टीमें आज अपने अभियान की शुरुआत करेंगे. रणजी ट्रॉफी 2022-23 का सीजन बेहद खास है. शुरुआती मुकाबलों में टीम इंडिया के लिए खेल चुके कई सीनियर खिलाड़ी मैदान पर उतरेंगी. ईशांत शर्मा, अजिंक्य रहाणे जैसे अनुभवी क्रिकेटरों के अलावा पृथ्वी शॉ, यश धुल यशस्वी जायसवाल जैसे क्रिकेटर भी एक्शन में दिखेंगे. ऐसा कहा जा रहा है कि सूर्यकुमार यादव भी मुंबई की तरफ से पहले दो मैचों में शिरकत करेंगे.
इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
रणजी ट्रॉफी 2022-23 के सीजन में कुछ नए और अनुभवी क्रिकेटरों पर सबकी नजर रहेगी. यह सीजन मयंक अग्रवाल और अजिंक्य रहाणे लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है. मौजूदा समय में ये दोनों क्रिकेटर टीम इंडिया से बाहर हैं. भारतीय टीम में वापसी के लिए दोनों ही क्रिकेटर पूरी ताकत झोंकेंगे. इसके अलावा हनुमा विहारी, ईशांत शर्मा और पृथ्वी शॉ की भी निगाहें टीम इंडिया में वापसी पर होंगी. इस सभी खिलाड़ियों के पास अगले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज लिए भारतीय में दावा ठोकने का मौका है.
खास है रणजी का यह सीजन
इस बार रणजी का सीजन बेहद खास है. कोरोनाकाल के बाद पहली बार पूरा सत्र होने जा रहा है. यह बिना रुके जारी रहेगा. बीता सीजन दो चरण में खेला गया था जिसमें चार-चार टीमों के ग्रुप थे. इस बार के सीजन में रणजी ट्रॉफी में भाग लेने वाली टीमों के एलीट और प्लेट कैटेगरी में रखा गया है. एलीट कैटेगरी में 8-8 टीमों के चार ग्रुप हैं वहीं प्लेट कैटेगरी में 5 टीमों का एक ग्रुप है. यह कदम इसलिए उठाया गया है कि टूर्नामेंट की गुणवत्ता पर असर न पड़े. बीते सीजन में कुछ दबंग टीमों ने कमजोर टीमों के विरुद्ध या तो पहाड़ जैसा स्कोर बना दिया या फिर उन्हें भारी अंतर से शिकस्त दी. उदाहरण के लिए झारखंड ने नागालैंड के खिलाफ 1008 रन बनाए थे. जबकि क्वार्टर फाइनल में मुंबई ने उत्तराखंड को 725 रन से हराया था. इस बार दो कैटेगरी की वजह से सभी टीमें अपनी बराबर की टीमों के साथ खेलेंगी.
यह भी पढ़ें:
IND vs BAN: कल से शुरू होगी टेस्ट की जंग, जानिए कब और कहां देख सकेंगे लाइव मुकाबला