Bengal in Ranji Trophy: कोलकाता के ईडन गार्डेन में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के मुकाबले में बंगाल ने हिमाचल प्रदेश के खिलाफ जीत की ओर कदम बढ़ा दिए हैं. ऑलराउंडर शाहबाज अहमद के शानदार प्रदर्शन के दम पर बंगाल ने जीत की ओर कदम बढ़ाए हैं. शाहबाज ने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया है और अब बंगाल दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 269 रनों की बढ़त ले चुकी है.


बंगाल की पहली पारी में 49 रनों का शानदार योगदान देने के बाद शाहबाज ने गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन किया. शाहबाज ने 13 ओवरों में 32 रन खर्च करते हुए पांच विकेट अपने नाम किए और उनकी इस गेंदबाजी के दम पर बंगाल ने हिमाचल की पहली पारी केवल 130 रनों पर ही समेट दी है. पहली पारी में बंगाल ने 310 रन बनाए थे और हिमाचल को सस्ते में निपटाते हुए उन्होंने 180 रनों की अहम बढ़त हासिल कर ली थी. दूसरी पारी में बंगाल ने 19 ओवर में ही एक विकेट के नुकसान पर 89 रन बना लिए हैं.


इस साल ही शाहबाज ने किया है इंटरनेशनल डेब्यू


आईपीएल 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए शानदार प्रदर्शन करने के बाद शाहबाज को पहली बार भारतीय टीम में शामिल किया गया था. अक्टूबर में शाहबाज ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था. उन्होंने अब तक तीन वनडे मुकाबले खेले हैं जिसमें उनके नाम तीन विकेट दर्ज हुए हैं. इंटरनेशनल मैचों में शाहबाज को केवल चार गेंदें खेलने का ही मौका मिला है जिसमें वह अपना खाता नहीं खोल सके हैं. 28 साल के ऑलराउंडर शाहबाज ने 2020 में आईपीएल डेब्यू किया था और काफी कम समय में ही उन्होंने काफी ज्यादा सफलता हासिल कर ली है. 


यह भी पढ़ें:


IND vs BAN: बांग्लादेश की अंडर19 टीम को विराट कोहली ने दिए खास टिप्स, कुलदीप-पंत ने की मुलाकात