Suryakumar in Ranji Trophy: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव फिलहाल भारतीय टीम के साथ नहीं है, लेकिन उनके बल्ले से आग उगलना बंद नहीं किया है. सूर्यकुमार ने घरेलू क्रिकेट में वापसी करते हुए मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी में एक शानदार पारी खेली है. सूर्यकुमार ने हैदराबाद के खिलाफ धुंआधार बल्लेबाजी की जिसके बाद ट्विटर पर उनकी खूब चर्चा हो रही है. सूर्या की पारी इसलिए भी तारीफ के योग्य है क्योंकि उन्होंने फर्स्ट-क्लास मैच में भी 100 से अधिक की स्ट्राइक-रेट से रन बनाए हैं.
सूर्या ने जब मैदान में कदम रखा था तब मुंबई 23 रनों पर एक विकेट गंवा चुकी थी. इसके बाद उन्होंने तेजी से रन बनाना शुरू किया और अपनी टीम को मजबूत स्थिति में ले गए. सूर्या ने केवल 80 गेंदों में 90 रन बना डाले और अपनी पारी में 15 चौके तथा एक छक्का लगाया. दूसरे विकेट के लिए उन्होंने यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर 153 रनों की शानदार साझेदारी की. सूर्यकुमार के अलावा जायसवाल ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 162 रनों की शानदार पारी खेली है. मुंबई ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 457/3 का बड़ा स्कोर खड़ा किया है.
साल 2022 में खूब चला है सूर्या का बल्ला
सूर्यकुमार यादव का बल्ला इस साल खूब चला है. खासतौर पर टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने साल 2022 में 31 इंटरनेशनल टी20 मैचों में 1164 रन बनाए हैं. इस दौरान सूर्यकुमार यादव का औसत 46.56 जबकि स्ट्राइक रेट 187.43 की रही है. इसके अलावा सूर्यकुमार यादव ने इस साल 2 शतक के अलावा 9 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया है.
यह भी पढ़ें: