Ranji Trophy 2022: योगराज सिंह की मेहनत लाई रंग, रणजी डेब्यू में अर्जुन तेंदुलकर ने शतक जड़ गुरू को दिया खास तोहफा
Arjun Tendulkar: राजस्थान के खिलाफ अपने रणजी डेब्यू पर अर्जुन तेंदुलकर के शतक को फैंस योगराज सिंह के मेहनत का फल बता रहे हैं. जानिए फैंस ऐसा क्यों कह रहे हैं.
![Ranji Trophy 2022: योगराज सिंह की मेहनत लाई रंग, रणजी डेब्यू में अर्जुन तेंदुलकर ने शतक जड़ गुरू को दिया खास तोहफा Ranji Trophy 2022 Arjun slams maiden First Class Ton on debut after Yograj singh Guru mantra Ranji Trophy 2022: योगराज सिंह की मेहनत लाई रंग, रणजी डेब्यू में अर्जुन तेंदुलकर ने शतक जड़ गुरू को दिया खास तोहफा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/15/e906f302f0d44dfb68a7d28f0a3c18cc1671079645047127_original.webp?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Arjun Tendulkar and Yograj Singh: दुनिया के सबसे महान क्रिकटरों में शुमार सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए अपने रणजी डेब्यू में गोवा की ओर से खेलते हुए राजस्थान के खिलाफ 120 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली. अर्जुन के इस शानदार पारी के बाद कई पूर्व क्रिकेटर उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. आपको बता दें कि रणजी के सीजन के शुरू होने से पहले अर्जुन युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह से ट्रेनिंग भी ले रहे थे. ऐसे में अर्जुन तेंदुलकर का यह शतक उनके गुरू योगराज सिंह के लिए बड़ा तोहफा है.
योगराज ने दी थी अर्जुन को ट्रेनिंग
दरअसल, रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में गोवा से डेब्यू करने के पहले अर्जुन तेंदुलकर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह से ट्रेनिंग ले रहे थे. ऐसे में अर्जुन के इस शतक को फैंस योगराज के गुरूमंत्र का फल बता रहे हैं. अर्जुन ने जिस शानदार तरीके से राजस्थान के खिलाफ शतकीय पारी खेली है. उससे उनके गुरू योगराज सिंह भी काफी खुश हुए होंगे. योगराज ने रणजी सीजन के शुरू होने से पहले चंडीगढ़ के डीएवी कॉलेज ग्राउंड में उन्हें ट्रेनिंग दी थी. आपको बता दें कि योगराज ने अपने बेटे युवराज सिंह को भी क्रिकेट करियर बनाने में काफी मेहनत की थी.
डेब्यू मैच में जड़ा शतक
राजस्थान के खिलाफ अर्जुन को सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने का मौका मिला था और उन्होंने इसका पूरा फायदा उठाया. उन्होंने 207 गेंदों में 120 रनों की जानदार पारी खेली. उनकी पारी में 16 चौके और दो छक्के शामिल रहे. यह उनका रणजी डेब्यू शतक था. इससे पहले उनके पिता सचिन तेंदुलकर ने भी अपने रणजी डेब्यू पर शतक जड़ा था. अर्जुन के इस शानदार पारी को लेकर कई क्रिकेट दिग्गज उनकी तारीफ कर चुके हैं. आपको बता दें कि मुंबई की टीम में जगह नहीं मिलने के कारण अर्जुन ने इस सीजन गोवा के लिए खेलने का फैसला लिया और यह उनके लिए काफी लाभदायक साबित हुआ.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)