Cheteshwar Pujara in Ranji Trophy 2022: टीम इंडिया के सीनियर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) इस बार रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में अपनी फॉर्म तलाशने के लिए उतरे हैं. हालांकि पहले मैच में उन्हें निराशा हाथ लगी. लंबे वक्त से टेस्ट क्रिकेट में ऑउट ऑफ फॉर्म चल रहे पुजारा मुंबई के खिलाफ रणजी मैच में शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौटे. इस मैच में वह महज 4 गेंदों का सामना कर सके.


क्रीज पर आते ही लौटना पड़ा
रणजी ट्रॉफी में पुजारा सौराष्ट्र की ओर से खेल रहे हैं. पहले मैच में सौराष्ट्र का सामना मुंबई से है. मुकाबले में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 477/7 रन पर अपनी पारी घोषित की. जवाब में सौराष्ट्र के सलामी बल्लेबाजों ने शुरुआत तो ठीक-ठाक की लेकिन इसके बाद उनके धड़ाधड़ विकेट गिरने लगे. 47 रन पर पहला और 62 रन पर तीसरा विकेट गंवाने के बाद सौराष्ट्र को अपने सीनियर खिलाड़ी पुजारा से कुछ उम्मीदें थीं लेकिन वह आते ही एलबीडब्लू दे दिए गए. मोहित अवस्थी ने उन्हें पवेलियन भेजा. 


रहाणे जड़ चुके हैं शतक
चेतेश्वर पुजारा के साथ ही अजिंक्य रहाणे भी इस बार रणजी ट्रॉफी में अपना फॉर्म तलाश रहे हैं. उन्हें इसमें कामयाबी भी मिली है. रहाणे ने पुजारा की सौराष्ट्र टीम के खिलाफ रणजी मैच के पहले ही दिन शानदार शतक जड़ अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया. रहाणे ने 129 रन की पारी खेली.


दो साल से जारी है पुजारा का फ्लॉप प्रदर्शन
चेतेश्वर पुजारा पिछले दो साल से टीम इंडिया के लिए लगातार टेस्ट खेल रहे हैं लेकिन वह एक भी मुकाबले में बड़ी पारी नहीं खेल सके हैं. पिछले दो साल में वह एक भी शतक नहीं जड़ पाए हैं. इस दौरान उनका रन औसत साल 2020 में 20.37, साल 2021 में 28.08 और साल 2022 में 27 रहा है. 


फैंस करने लगे सोशल मीडिया पर खींचाई
पुजारा के शून्य पर आउट होते ही एक बार फिर क्रिकेट फैंस ने सोशल मीडिया पर उनकी खींचाई शुरू कर दी है. पुजारा को खूब ट्रोल किया जा रहा है. उनके करियर को अब खत्म बताया जा रहा है. दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में लचर प्रदर्शन के बाद भी इसी तरह से पुजारा को ट्रोल किया गया था.











यह भी पढ़ें..


Sachin Tendulkar: लियोनल मेसी को अपने जैसा खिलाड़ी मानते हैं सचिन, रेपिड फायर सवालों के कुछ ऐसे दिए जवाब


MS Dhoni का डाई हार्ड फैन है यह अंडर-19 खिलाड़ी, विंडीज खिलाड़ियों की तरह IPL में जड़ना चाहता है छक्के