रणजी ट्रॉफी 2021-22 का प्री क्वार्टर फाइनल मैच झारखंड और नागालैंड के बीच खेला गया. यह मुकाबला ड्रॉ हो गया, लेकिन इसमें झारखंड ने जिस तरह से बैटिंग की वह तारीफ करने लायक है. झारखंड ने पहली पारी में 880 रन बनाए. जबकि टीम ने  इस मैच में कुल 1297 रन बनाए. यह इस सीजन का किसी भी टीम के द्वारा बनाया गया सबसे ज्यादा  टोटल स्कोर है. झारंखड की ओर से कुल 3 शतक और एक दोहरा शतक लगा.


झारखंड ने पहले बैटिंग करते हुए ऑलआउट होने तक पहली पारी में 880 रन बनाए. इस दौरान टीम के लिए विकेटकीपर बैट्समैन कुमार कुशाग्र ने शानदार बैटिंग की. कुशाग्र ने 270 गेंदों का सामना करते हुए 266 रन बनाए. उनकी इस पारी में 37 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. जबकि विराट सिंह ने शतक जड़ा. विराट ने 153 गेंदों का सामना करते हुए 107 रन बनाए. शाहबाज नदीम ने भी दमदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 304 गेंदों का सामना करते हुए 177 रन बनाए. इस तरह झारखंड ने पहली पारी में 880 रन बनाए.


नागालैंड की टीम पहली पारी में 289 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. इस दौरान नागालैंड के लिए विकेटकीपर बैट्समैन चेतन बिष्ट ने 126 रनों की पारी खेली. वहीं इसके बाद झारखंड की टीम ने दूसरी पारी में 417 रन बनाए. झारखंड के लिए दूसरी पारी में अनुकूल रॉय ने शतक लगाया. उन्होंने 153 रनों की पारी खेली. इस तरह टीम ने इस मैच में कुल 1297 रन बनाए. यह रणजी ट्रॉफी के इस सीजन का सबसे ज्यादा टोटल स्कोर है. 


रणजी ट्रॉफी के एक मैच में सबसे ज्यादा टीम स्कोर -



  • 944/6 - हैदराबाद बनाम आंध्र, 1993-94

  • 912/6 - तमिलनाडु बनाम गोवा, 1988-89

  • 912/8 - मध्य प्रदेश बनाम कर्नाटक, 1945-46

  • 880/10 - झारखंड बनाम नागालैंड, 2021-22*


यह भी पढ़ें : जसप्रीत बुमराह को मिला टेस्ट मैचों में शानदार प्रदर्शन का इनाम, रैंकिंग में लगाई लंबी छलांग


IPL 2022: बीवी को खाना खिलाने ले गए युजवेंद्र चहल, फिर जो हुआ उसे देखकर हंसी नहीं रोक पाएंगे आप