Ranji Trophy 2022: 13 जनवरी से शुरू होने वाली रणजी ट्रॉफी में कोरोना की एंट्री हो गई है. कई खिलाड़ियों को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है. सूत्र के हवाले से खबर है कि अब बीसीसीआई इस घरेलू टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले आपात बैठक कर सकती है और ताजा स्थिति को देखते हुए रणजी ट्रॉफी का आयोजन आगे बढ़ाने पर भी विचार कर सकती है.
रणजी ट्रॉफी शुरू होने में अब 10 दिन से भी कम समय बाकी है. सभी टीमों की स्क्वॉड और कप्तानों की घोषणा हो चुकी है. 6 जनवरी को बंगाल और मुंबई के बीच एक अभ्यास मैच भी खेला जाना है, लेकिन अब इस पर संशय के बादल मंडरा रहे हैं.
कोरोना के मामलों में इजाफा
देश में पिछले 2 हफ्तों से कोरोना के मामलों में अचानक बढ़ोतरी देखने को मिली है. यह देखते हुए बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन ने भी खिलाड़ियों के लिए कोविड टेस्ट का बंदोबस्त किया है. इसी सिस्टम के चलते जब खिलाड़ियों के RTPCR टेस्ट किए गए तो कई खिलाड़ियों की रिपोर्ट्स पॉजिटिव आई. अन्य टीमों के भी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के RTPCR टेस्ट भी किए जा रहे हैं.
इस बार रणजी ट्रॉफी के मुकाबले 6 जगह खेले जाने हैं. इनमें मुंबई, चेन्नई, अहमदाबाद, बेंगलुरू, कोलकाता और तिरुवनंतपुरम के क्रिकेट स्टेडियम शामिल हैं.
यह भी पढ़ें..
New Year Celebration: श्रेयस अय्यर और मोहम्मद सिराज जमकर थिरके, ऐसे मनाया नए साल का जश्न