Mumbai vs Madhya Pradesh: रणजी ट्रॉफी 2022 में मुंबई (Mumbai) के मध्यक्रम के बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) का कहर जारी है. सीजन के फाइनल मुकाबले में भी उन्होंने मध्यप्रदेश के खिलाफ दमदार शतक जड़ा है. उनके इस शतक की बदौलत मुंबई की टीम ने पहली पारी में 374 रन बनाए. बता दें कि सरफराज खान के लिये यह इस सीजन का चौथा शतक है. वह इस बार 900 से ज्यादा रन बना चुके हैं.


लगातार शानदार प्रदर्शन जारी
सरफराज की पिछली 16 पारियों की बात करें तो यह आंकड़े तैरान करने वाले हैं. इन 16 पारियों में उन्होंने 1 तिहरा शतक, 2 दोहरे शतक, 3 150 से ज्यादा स्कोर, 1 शतक और 4 अर्धशतक जड़े हैं. वह इस सीजन 900 से ज्यादा रन बना चुके हैं. रणजी ट्रॉफी के 87 साल के इतिहास में सरफराज खान तीसरे ऐसे खिलाड़ी बने हैं जिन्होंने दो सीजन में 900 रनों का आंकड़ा पार किया है. इससे पहले यह कारनामा अजय शर्मा और वसीम जाफर ने किया था.


पिछली 16 पारियों में सरफराज का प्रदर्शन



  • 1 तिहरा शतक

  • 2 दोहरे शतक

  • 3 150+ स्कोर

  • 1 शतक (134 फाइनल में) 

  • 4 अर्धशतक


 






मुकाबले का हाल
रणजी ट्रॉफी 2022 का फाइनल मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. यहां मुंबई और मध्य प्रदेश की रणजी टीमें आमने-सामने हैं. मैच के दूसरे दिन मुंबई ने 10 विकेट खोकर 374 रन बनाए. मुंबई के स्कोर में सरफराज की पारी का अहम योगदान रहा. वह पहले दिन जब क्रीज पर आए थे तो मुंबई की टीम 147 रन पर 3 विकेट खो चुकी थी. इसके बाद उन्होंने एक छोर संभाले रखा, जबकि दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे. सरफराज ने 243 गेंदों पर 134 रन बनाए. 


ये भी पढ़ें...


World Cup Super League: नीदरलैंड को क्लीनस्वीप कर टॉप पर पहुंची इंग्लैंड, ऐसा है प्वाइंट्स टेबल का ताजा हाल


India Tour of Ireland: टी20 सीरीज के लिए आयरलैंड रवाना हुई भारतीय टीम, देखें तस्वीरें