Ranji Trophy 2022: 13 जनवरी से शुरू हो रही रणजी ट्रॉफी के लिए मुंबई टीम का ऐलान हो गया है. टीम इंडिया से बाहर चल रहे पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को मुंबई टीम की कमान सौंपी गई है. वे शुरुआती 2 मुकाबलों में मुंबई को लीड करेंगे. 41 बार रणजी ट्रॉफी जीत चुकी मुंबई की टीम एलिट 9 टीमों के ग्रुप-C में है. टूर्नामेंट में उसका पहला मुकाबला 13 जनवरी को महाराष्ट्र से होगा. वहीं, 20 जनवरी को यह टीम दिल्ली से टकराएगी.
आईपीएल में अपने रंग बिखेर चुके युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और मध्यक्रम के बल्लेबाज सरफराज खान भी 20 खिलाड़ियों की मुंबई स्क्वॉड में शामिल हैं. इनके साथ ही अरमान जाफर, आकर्षित गोमल और विकेटकीपर बल्लेबाज आदित्य तारे ने भी टीम में अपनी जगह बनाई है. टीम इंडिया के लिए 13 टी20 इंटरनेशनल और एक वनडे मैच खेल चुके शिवम दुबे को भी चयन समिती ने टीम में जगह दी है.
मुंबई टीम की गेंदबाजी कमान अनुभवी तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी के हाथों में होगी. उनका साथ देने के लिए टीम में मीडियम पेसर मोहित अवस्थी, लेफ्ट आर्म स्पिनर शम्स मुलानी, ऑफ स्पिनर शशांक अटारडे और मीडियम पेसर रोयस्टन डियाज़ शामिल हैं. सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुल तेंदुलकर भी टीम में शामिल हैं.
मुंबई टीम स्क्वॉड: पृथ्वी शॉ (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, आकर्षित गोमेल, अरमान जाफर, सरफराज खान, सचिन यादव, आदित्य तारे (विकेटकीपर), हार्दिक तमोर (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अमन खान, शम्स मुलानी, तनुष कोटियन, प्रशांत सोलंकी, शशांक अटारडे, धवल कुलकर्णी, मोहित अवस्थी, प्रिंस बडियानी, सिद्धार्थ राउत, रोयस्टन डियाज़, अर्जुन तेंदुलकर.
यह भी पढ़ें..
Cricket & Social Media: डेविड वार्नर ने उड़ाया SRH कोच टॉम मुडी का मजाक, फ्रेंचाइजी ने ऐसे दिया जवाब