Ranji Trophy Knock out Stage: रणजी ट्रॉफी 2022 (Ranji Trophy 2022) के नॉक आउट मुकाबले आज (6 जून) से शुरू हो चुके हैं. 4 मैचों में आठ टीमों के बीच घमासान जारी है. चार दिवसीय इन मैचों में पहले दिन कुछ टीमों ने अपनी पकड़ मजबूत की है. वहीं कुछ टीमों में बराबर की टक्कर है. यहां जानें, पहले दिन का हाल..
क्वार्टर फाइनल-1: बंगाल बनाम झारखंड (Bengal vs Jharkhand)
झारखंड ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. झारखंड के कप्तान सौरभ तिवारी का यह फैसला गलत साबित हुआ. बंगाल ने बल्लेबाजी करते हुए अपने टॉप ऑर्डर की दमदार बल्लेबाजी के सहारे पहले दिन का खेल खत्म होने तक महज 1 विकेट खोकर 310 रन बनाए. सुदीप कुमार ने शानदार शतक जड़ा.
क्वार्टर फाइनल-2: मुंबई बनाम उत्तराखंड (Mumbai vs Uttarakhand)
मुंबई के कप्तान पृथ्वी शॉ ने यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. मुंबई के मध्य क्रम के बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया. सुवेद परकार की शतक की बदौलत मुंबई ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट खोकर 304 रन बनाए.
क्वार्टर फाइनल- 3: कर्नाटक बनाम उत्तर प्रदेश (Karnataka vs Uttar Pradesh)
उत्तर प्रदेश के कप्तान करण शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. उनका यह फैसला काफी हद तक सही भी साबित हुआ. कर्नाटक की टीम पहले दिन 7 विकेट खोकर 213 रन ही बना पाई. यहां शिवम मावी को 3 और सौरभ कुमार को 4 विकेट मिले.
क्वार्टर फाइनल- 4: पंजाब बनाम मध्य प्रदेश (Punjab vs Madhya Pradesh)
IPL के सितारों से सजी पंजाब की टीम पहले दिन महज 219 रन पर ऑलआउट हो गई. कप्तान अभिषेक शर्मा और अनमोलप्रीत ने 47-47 रन की पारियां खेलीं. बाकी शुभमन गिल और मंदीप सिंह जैसे खिलाड़ी फ्लॉप रहे. पहले दिन का खेल खत्म होने तक मध्य प्रदेश ने बिना विकेट खोए 5 रन बना लिए हैं.
यह भी पढ़ें..
IPL 2022: हार्दिक पांड्या को मिला स्पेशल गिफ्ट, इंस्टा स्टोरी में शेयर किया वीडियो
IPL 2022: आकाश चोपड़ा ने इस खिलाड़ी को चुना 'कैप्टन ऑफ दी सीजन', कारण भी गिनाए