Ranji Trophy 2022 schedule and venue announced: क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है. रणजी ट्रॉफी के शेड्यूल के बाद उन शहरों के नाम भी सामने आ गए हैं, जहां मुकाबले खेले जाएंगे. रणजी ट्रॉफी का पहला चरण 10 फरवरी से 15 मार्च तक खेला जाएगा, जबकि इंडियन प्रीमियर लीग के बाद का चरण 30 मई से 26 जून तक होगा. 


भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने राज्य इकाइयों को गुरुवार को यह जानकारी दी. शाह के पत्र से स्पष्ट हो गया है कि यह सबसे छोटे प्रथम श्रेणी सत्र में से एक होगा जिसमें अधिकांश टीम को सिर्फ तीन मैच खेलने को मिलेंगे. इसका मतलब हुआ कि ग्रुप लीग चरण से बाहर होने वाली टीम को बढ़ी हुई मैच फीस का अधिक फायदा नहीं मिलेगा.


IPL 2022: आईपीएल के पिछले सीजन के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी ने इस बार खेलने से किया इनकार, बताया कारण


चार-चार टीम के आठ एलीट ग्रुप बनाए जाएंगे जबकि बाकी बची छह टीम को प्लेट डिविजन में जगह मिलेगी. टूर्नामेंट के दौरान 62 दिन में 64 मुकाबले खेले जाएंगे. पहले चरण में 57 मैच होंगे. दूसरे चरण में सात नॉकआउट मैच होंगे जिसमें चार क्वार्टर फाइनल, दो सेमीफाइनल और फाइनल होगा.


एलीट ग्रुप के मैच राजकोट, कटक, चेन्नई, अहमदाबाद, त्रिवेंद्रम, दिल्ली, हरियाणा और गुवाहाटी में खेले जाएंगे. प्लेट लीग मैच कोलकाता में होंगे.


यह भी पढ़ें : Virendra Sehwag का 10 साल पुराना वह रिकॉर्ड जिसे आज तक नहीं तोड़ पाया कोई बैट्समैन, दूसरे नंबर पर रहे थे रोहित