Ranji Trophy 2022: यशस्वी जायसवाल का शतक, एमपी के हिमांशु ने भी जड़ी सेंचूरी; ऐसा रहा दोनों सेमीफाइनल का पहला दिन
Ranji Trophy 2022 Semifinals: रणजी ट्रॉफी 2022 के सेमीफाइनल मुकाबलों में मुंबई की भिड़ंत उत्तर प्रदेश से और बंगाल की भिड़ंत मध्य प्रदेश से चल रही है.
Ranji Trophy 2022 Semifinals 1st Day: रणजी ट्राफी 2022 के सेमीफाइनल (Ranji Trophy 2022 Semifinals) मुकाबले मंगलवार से शुरू हो चुके हैं. एक मैच में मुंबई और उत्तर प्रदेश (Mumbai vs UP) आमने-सामने हैं तो दूसरे मुकाबले में बंगाल की भिड़ंत मध्य प्रदेश (Bengal vs MP) से है. पहले दिन का खेल खत्म होने तक चारों टीमों में बराबर की टक्कर दिखाई दी. सेमीफाइनल मुकाबलों के पहले दिन दो शतक भी लगे. एक शतक राजस्थान रॉयल्स के युवा सितारे यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने जड़ा. वहीं दूसरा शतक मध्य प्रदेश के विकेटकीपर बल्लेबाज हिमांशु मंत्री (Himanshu Mantri) ने लगाया.
पहला सेमीफाइनल: बंगाल बनाम मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. 10 रन पर ही एमपी को पहला झटका लगा. इसके बाद नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे. हालांकि एक छोर पर विकेटकीपर बल्लेबाज हिमांशु मंत्री डटे रहे और शानदार शतक (134) जड़ा. मध्यक्रम के बल्लेबाज अक्षत रघुवंशी (63) ने हिमांशु का अच्छा साथ दिया और टीम को 250 का आंकड़ा पार कराया. दिन का खेल खत्म होने तक एमपी ने 6 विकेट खोकर 271 रन बनाए. हिमांशु अभी भी नाबाद हैं. बंगाल के गेंदबाज मुकेश कुमार और आकाशदीप को 2-2 विकेट मिले.
दूसरा सेमीफाइनल: मुंबई बनाम उत्तर प्रदेश
इस मुकाबलेम में यूपी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. मुंबई के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (0) पहले ही ओवर में पवेलियन लौट गए. यहां भी नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे लेकिन एक छोर पर यशस्वी जायसवाल डटे रहे. वह 100 रन बनाकर आउट हुए. यशस्वी के आउट होने के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज हार्दिक तमोरे (51) ने नाबाद अर्धशतक लगाकर पारी को आगे बढ़ाया. दिन का खेल खत्म होने तक मुंबई ने 5 विकेट खोकर 260 रन बनाए. यश दयाल और करण शर्मा को 2-2 विकेट मिले.
यह भी पढ़ें..
खाली वक्त को कुछ इस तरह एंजॉय कर रहे हैं Sanju Samson, सामने आई ये खूबसूरत तस्वीर