Ranji Trophy 2022 Semifinals 2nd Day: रणजी ट्राफी 2022 के सेमीफाइनल मुकाबले मंगलवार से शुरू हो चुके हैं. एक मैच में मुंबई और उत्तर प्रदेश आमने-सामने हैं तो दूसरे मुकाबले में बंगाल की भिड़ंत मध्य प्रदेश से है. अब तक हुए दो दिन के खेल के बाद मुंबई और एमपी थोड़े मजबूत स्थिति में नजर आ रहे हैं. यहां जानें कैसा रहा रणजी सेमीफाइनल्स का दूसरा दिन.. 


पहला सेमीफाइनल: बंगाल बनाम मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश की ओर से हिमांशु मंत्री ने पहले दिन ही शतक लगाकर अपनी टीम को बेहतर स्थिति में पहुंचा दिया था. दूसरे दिन भी उन्होंने अपनी पारी को मजबूती से आगे बढ़ाया. वह 165 रन बनाकर आउट हुए. उनके अलावा केवल अक्षत रघुवंशी (63) ने क्रीज पर कुछ अच्छा वक्त बिताया. एमपी की पहली पारी 341 रन पर खत्म हुई. बंगाल के मुकेश कुमार को 4 और शाहबाज अहमद को 3 विकेट मिले.


इसके जवाब में बंगाल की पारी की शुरुआत बेहद ही खराब रही. बंगाल की टीम ने 54 रन पर ही अपने 5 विकेट खो दिए थे. मनोज तिवारी (84) और शाहबाज अहमद (72) ने 143 रन की नाबाद साझेदारी करते हुए टीम को संभाला. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक बंगाल की टीम 5 विकेट खोकर 197 रन बना चुकी है.






दूसरा सेमीफाइनल: मुंबई बनाम उत्तर प्रदेश
मुंबई की ओर से पहले दिन यशस्वी जायसवाल (100) ने शतक ठोंका था. दूसरे दिन विकेटकीपर बल्लेबाज हार्दिक तामोरे ने शानदार 115 रन की पारी खेली. शम्स मुलानी ने भी फिफ्टी जड़ी. इस तरह मुंबई की पारी 393 रन पर खत्म हुई. जवाब में यूपी की टीम दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक महज 25 रन पर ही अपने दो विकेट खो चुकी है.


यह भी पढ़ें..