Shahrukh khan Ranji Trophy 2022: तमिलनाडु के बैट्समैन शाहरुख खान अपने प्रदर्शन की वजह से अक्सर चर्चा में रहते हैं. उन्होंने आईपीएल ऑक्शन 2022 में पंजाब किंग्स ने 9 करोड़ रुपये में खरीदा था. शाहरुख ऑक्शन के बाद काफी चर्चित रहे हैं. उन्होंने हाल ही में रणजी ट्रॉफी में शतक जड़कर एक बार फिर से सुर्खियां बटोरीं. शाहरुख ने दिल्ली के खिलाफ खेले गए मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया. 


रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप एच का एक मुकाबले में दिल्ली और तमिलनाडु के बीच हो रहा है. इसमें शाहरुख केवल छह रन से दोहरे शतक से चूक गए, लेकिन उनके और बाबा इंद्रजीत के सैकड़ों के दम पर तमिलनाडु ने दिल्ली के खिलाफ तीसरे दिन शनिवार को 42 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की.


शाहरुख ने 148 गेंदों पर 20 चौकों और 10 छक्कों की मदद से 194 रन की तूफानी पारी खेली. जबकि इंद्रजीत ने 117 रन बनाये जिसके लिये उन्होंने 149 गेंद का सामना करके 17 चौके और दो छक्के लगाए.


इन दोनों ने छठे विकेट के लिये 134 रन की साझेदारी की जिससे तमिलनाडु ने अपनी पहली पारी में 494 रन बनाये. तमिलनाडु की पारी समाप्त होने के साथ दिन का खेल समाप्त कर दिया. दिल्ली ने अपनी पहली पारी में 452 रन बनाये थे.


शाहरुख ने शुरू से आक्रामक तेवर अपनाकर दिल्ली के गेंदबाजों को शुरुआती झटकों का लाभ नहीं लेने दिया. उन्होंने अपने प्रथम श्रेणी करियर का पहला शतक जमाया. उन्हें इंद्रजीत के आउट होने के बाद एन जगदीशन का अच्छा साथ मिला जिन्होंने 50 रन बनाये. दिल्ली की तरफ से विकास मिश्र ने 108 रन देकर छह विकेट लिये.


इस ग्रुप के एक अन्य मैच में छत्तीसगढ़ ने झारखंड को आठ विकेट से हराया. छत्तीसगढ़ ने 129 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सुबह दो विकेट पर 62 रन से अपनी दूसरी पारी आगे बढ़ायी और आसानी से जीत दर्ज करके छह अंक हासिल किये. सलामी बल्लेबाज अखिल हेरवाडकर ने नाबाद 62 और अजय मंडल ने नाबाद 37 रन बनाये.


यह भी पढ़ें : IND vs SL Test Series: Rohit Sharma बने टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान, रहाणे-पुजारा टीम से बाहर


James Faulkner ने बीच में छोड़ा PSL, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर झूठ बोलने और पैसे न देने का लगाया आरोप