(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ranji Trophy 2021-22: Shams Mulani के नाम रहा रणजी का रण, झटके सबसे ज्यादा विकेट
Shams Mulani Records: रणजी ट्रॉफी 2021-22 में मुंबई के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. टीम के गेंदबाज शम्स मुलानी इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे.
Shams Mulani Records Madhya Pradesh vs Mumbai, Final Ranji Trophy: मध्य प्रदेश ने रणजी ट्रॉफी 2021-22 के फाइनल मैच में मुंबई को हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया है. मध्य प्रदेश ने 6 विकेट से फाइनल मैच जीता. इस टूर्नामेंट का फाइनल भले ही मुंबई ने नहीं जीता, लेकिन टीम के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. मुंबई के बल्लेबाज सरफराज खान को 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुना गया. वहीं टीम के टैलेंटेड बॉलर शम्स मुलानी ने सबसे ज्यादा विकेट झटके. उन्होंने टूर्नामेंट में खतरनाक गेंदबाजी की और मुंबई को फाइनल तक पहुंचाने में मदद की.
शम्स मुलानी ने टूर्नामेंट में 6 मैच खेले और इस दौरान उन्होंने 45 विकेट झटके. शम्स इस रणजी के इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. उन्होंने 6 बार पांच या इससे ज्यादा विकेट लिए. मुलानी ने पूरे टूर्नामेंट में 1556 गेंदें फेंकी और इस दौरान 754 रन दिए. टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में कुमार कार्तिकेय दूसरे स्थान पर रहे. उन्होंने 6 मैचों में 32 विकेट लिए. कार्तिकेय ने 5 बार पांच या इससे ज्यादा विकेट लिए.
गौरतलब है कि मुंबई के बैट्समैन सरफराज खान इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे. उन्होंने 6 मैचों में 982 रन बनाए. सरफराज ने इस दौरान 4 शतक और 5 अर्धशतक लगाए. इस मामले में रजत पाटीदार दूसरे स्थान पर रहे. उन्होंने 6 मैचों में 658 रन बनाए. रजत ने 2 शतक लगाए. चेतन बिष्ट सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे स्थान पर रहे. उन्होंने 4 मैचों में 623 रन बनाए.
यह भी पढ़ें : Ranji Trophy Final: मध्य प्रदेश ने खत्म किया 67 साल का सूखा, पहली बार जीती रणजी ट्रॉफी; फाइनल में मुंबई को दी मात
Salman Butt ने Shahid Afridi के साथ हुए झगड़े पर तोड़ी चुप्पी, 15 साल पहले बस में हुआ था विवाद