Yash Dhull in Ranji Trophy: अंडर-19 वर्ल्ड कप (U19 World Cup) में भारत को विजेता बनाने वाले कप्तान यश धुल (Yash Dhull) को रणजी ट्रॉफी खेलने का मौका मिल गया है. उन्हें दिल्ली की रणजी टीम (Delhi Ranji Team) में शामिल कर लिया गया है. दिल्ली और जिला क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) ने बुधवार को अपनी रणजी टीम का ऐलान किया.


दिल्ली की रणजी टीम में 22 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. टीम की कमान बाएं हाथ के तेज गेंदबाज प्रदीप सांगवान को सौंपी गई है. टीम में नितीश राणा और नवदीप सैनी जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं.






रणजी ट्रॉफी में दिल्ली की टीम को ग्रुप-एच में रखा गया है. इस ग्रुप में तमिलनाडु, झारखंड और छत्तीसगढ़ की टीमें भी शामिल हैं. दिल्ली के सभी ग्रुप स्टेज मुकाबले गुवाहाटी में खेले जाएंगे. 


यश धुल को मिला अंडर-19 वर्ल्ड कप में दमदार प्रदर्शन का लाभ
अंडर-19 वर्ल्ड कप में यश धुल ने 4 मैचों में 76.33 रन की दमदार औसत से 229 रन बनाए थे. सेमीफाइनल मुकाबले में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगाकर अपनी टीम को फाइनल में एंट्री दिलाई थी. यश धुल को अपने इसी लाजवाब प्रदर्शन का लाभ मिला और उन्हें सीधे रणजी टीम में एंट्री मिल गई.


दिल्ली की रणजी टीम:


प्रदीप सांगवान (कप्तान), नीतीश राणा, यश ढुल, ध्रुव शौरी, प्रियांश आर्या, क्षितिज शर्मा, डॉन्टी सिद्धू, हिम्मत सिंह, ललित यादव, अनुज रावत, लक्ष्य थारेजा, नवदीप सैनी, सिमरजीत सिंह, मयंक यादव, शिवांग वशिष्ठ, शिवम शर्मा, कुलदीप यादव, विकास मिश्रा.