Favouritism In Delhi Cricket Team: इन दिनों जारी रणजी ट्रॉफी 2023-24 में खेल रही दिल्ली की टीम को लेकर चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है, जिसमें बताया गया कि टीम में खिलाड़ियों को उनके टैलेंट के दम पर नहीं बल्कि पसंदीदा होने के आधार पर चुना जा रहा है. दरअसल दिल्ली के लिए खेलने वाले स्टार बैटर आयुष बदोनी को उत्तराखंड के खिलाफ मुकाबले में टीम से रखा गया और क्षितिज शर्मा को मौका दिया गया.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक क्षितिज शर्मा बीसीसीआई के किसी पूर्व अधिकारी के करीबी हैं. उत्तराखंड के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में दिल्ली की टीम अपनी पहली पारी में सिर्फ 147 रनों पर ऑलआउट हो गई थी. रणजी के मौजूदा सीज़न में ऐसा पहली बार नहीं जब दिल्ली लो टोटल पर ऑलआउट हुई है, बल्कि 5 पारियों में दिल्ली तीन बार 200 रनों का आंकड़ा भी नहीं पार सकी, जिसमें सबसे बड़ा निजी स्कोर 49 रनों का रहा, जो वैभव कांडपाल ने बनाया.
दिल्ली के स्टार बैटर आयुष बदोनी, जो इन दिनों खराब फॉर्म से गुज़र रहे हैं, उन्हें शक्तिशाली अधिकारियों ने होटल में रुकने के लिए कहा. इसके अलावा भी दिल्ली की टीम में कई घटनाएं घटीं, जिनके बारे में दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के एक सीनियर अधिकारी ने गोपनियता की शर्त पर पीटीआई से बात की.
अधिकारी ने बताया, "हां, क्षितिज शर्मा को खिलाने और खासकर बदोनी 15 से बाहर रखने का दवाब था, ताकि उसे बीसीसीआई की आवंटित मैच फीस भी न मिले. सिर्फ 15 खिलाड़ियों को ही बीसीसीआई की मैच फीस मिलती है. उसे प्लेयर्स और मैच ऑफिसर्स एरिया में आने की इजाजत नहीं दी सकती थी, इसलिए उन्हें होटल में रखना ही बेहतर होगा."
फिर बदोनी को लेकर सवाल किया गया कि जब वो बगल की वीआईपी गैलरी से चीज़ें देख सकते थे तो उन्हें मैदान पर क्या नहीं लाया गया? इस पर अधिकारी ने कहा, "टीम मैनेजर्स को उनके खाने का अलग से इंतज़ाम करना पड़ता क्योंकि बीसीसीआई उनका भुगतान नहीं करता और ब्रेक और मैच के दौरान भी वो नेट्स पर नहीं जा सकता था क्योंकि पंजाब सीए का कैंप चल रहा था. इसलिए उन्हें होटल में रखना बेहतर था."
रिपोर्ट्स की माने तो बदोनी को सबक देने के लिए होटल में रखा गया था. डीडीसीए के आधिकारी ने कहा, "अगर आयुष ने शतक बनाया होता, तो जो उसे दिल्ली क्रिकेट से बाहर देखना चाह रहे हैं, उन्हें आवाज़ उठाने और क्षितिज जैसे क्रिकेटर्स को आगे आगे बढ़ाने का मौका नहीं मिलता, जो ड्रेसिंग रूम में रहने के हकदार नहीं है.
ये भी पढ़ें...
IND vs ENG: 'जादूगर' जडेजा ने उखाड़े बेयरस्टो के स्टम्प्स, बैटिंग के बाद बॉलिंग में भी दिखाया कमाल