Ranji Trophy Stats: रणजी ट्रॉफी 2022-23 में अब महज तीन मुकाबले खेले जाने बाकी हैं. 8 फरवरी से दो सेमीफाइनल मुकाबले शुरू होंगे और 16 फरवरी को फाइनल मुकाबले में भिड़ंत शुरू होगी. इस सीजन में अब तक दिल्ली के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज ध्रुव शोरे ने सबसे ज्यादा रन जड़े हैं. वहीं, केरल के स्पिनर जलज सक्सेना विकेट लेने में सबसे आगे चल रहे हैं. हालांकि इन दोनों खिलाड़ियों की टीमों को ग्रुप स्टेज के बाद ही रणजी ट्रॉफी से बाहर होना पड़ा था. जानें इस रणजी सीजन के 10 खास आंकड़े...


1. सर्वोच्च टीम स्कोर: मुंबई ने असम के खिलाफ 4 विकेट खोकर 687 रन के स्कोर पर पारी घोषित की.
2. सबसे बड़ी जीत: बड़ौदा ने नगालैंड को पारी और 343 रन के विशाल अंतर से हराया.
3. सबसे ज्यादा रन: दिल्ली के ध्रुव शोरे ने 7 मैचों की 12 पारियों में 859 रन बनाए. उनका बल्लेबाजी औसत 95.44 रहा.
4. सर्वश्रेष्ठ पारी: पृथ्वी शॉ ने मुंबई की ओर से असम के खिलाफ 383 गेंद पर 379 रन की लाजवाब पारी खेली.
5. सबसे ज्यादा बल्लेबाजी औसत: दीपक हुडा ने राजस्थान की ओर से दो मैचों की तीन पारियों में 191 की बल्लेबाजी औसत से रन बनाए.
6. सबसे ज्यादा शतक: हिमाचल प्रदेश के ओपनर प्रशांत चोपड़ा ने 7 मैचों की 11 पारियों में 5 शतक जड़े.
7. सबसे ज्यादा विकेट: केरल के स्पिनर जलज सक्सेना ने 7 मैचों की 13 पारियों में 50 विकेट चटकाए. उनका बॉलिंग एवरेज 19.26 रहा.
8. एक पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी: मणिपुर के 16 वर्षीय फिरोइजाम जोतिन ने सिक्किम के खिलाफ 69 रन देकर 9 विकेट झटके.
9. विकेटकीपिंग: बंगाल के अभिषेक पोरल ने 8 मैचों की 16 पारियों में विकेट के पीछे 31 शिकार किए. इसमें 27 कैच और 4 स्टंपिंग शामिल रहे.
10. सबसे बड़ी साझेदारी: मुंबई के पृथ्वी शॉ और अजिंक्या रहाणे ने असम के खिलाफ रणजी मैच में 401 रन की साझेदारी की.


यह भी पढ़ें...


IND vs AUS: जब बाथरूम इमरजेंसी के कारण मैट रेनशॉ हुए रिटायर्ड हर्ट, 6 साल पहले पुणे में हुआ था दिलचस्प वाकया


IND vs AUS 1st Test: नागपुर में स्पिनर्स को मिलती है ज्यादा मदद, तीसरी और चौथी पारी में 200 रन बनाना भी होता है मुश्किल