Ranji Trophy 2024: मुंबई-विदर्भ के बीच खेला जाएगा फाइनल मैच, 53 साल बाद हुआ ये कारनामा
Mumbai vs Vidarbha: रणजी ट्रॉफी 2023-24 का फाइनल मैच मुंबई और विदर्भ के बीच खेला जाएगा. रणजी के इतिहास में 53 सालों बाद ऐसा हुआ है कि फाइनल में पहुंचने वाली दोनों टीमें एक ही राज्य की है.
Ranji Trophy 2024 Final: रणजी ट्रॉफी 2023-24 का फाइनल मैच मुंबई और विदर्भ के बीच खेला जाएगा. अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली मुंबई ने सेमीफाइनल में तमिलनाडु को हराया था. वहीं विदर्भ ने सेमीफाइनल में मध्य प्रदेश को शिकस्त दी थी. अब मुंबई और विदर्भ के बीच 10 मार्च से मैच खेला जाएगा. मुंबई और विदर्भ के फाइनल में पहुंचने के साथ ही एक रिकॉर्ड बन गया. रणजी के इतिहास में 53 सालों बाद ऐसा हुआ है कि फाइनल में पहुंचने वाली दोनों ही टीमें एक राज्य की है.
रणजी ट्रॉफी में अभी तक सिर्फ दो बार ही ऐसा हुआ है कि फाइनल में पहुंचने वाली दोनों ही टीमें एक राज्य की रही हैं. पहली बार 1971 में महाराष्ट्र और मुंबई ने फाइनल में जगह बनाई थी. मुंबई ने फाइनल में शानदार जीत दर्ज की थी. अब एक बार फिर से एक ही राज्य की दोनों टीमें फाइनल में हैं. अब विदर्भ और मुंबई के पास इतिहास में नाम दर्ज करवाने का मौका है.
पहले सेमीफाइनल में जीता विदर्भ -
इस सीजन का पहला सेमीफाइनल विदर्भ और मध्य प्रदेश के बीच खेला गया. विदर्भ ने पहली पारी में 170 रन बनाए. उसने खराब शुरुआत से उबरकर दूसरी पारी में शानदार वापसी की. टीम ने दूसरी पारी में 402 रन बनाए. इसके जवाब में मध्य प्रदेश ने पहली पारी में 252 रन और दूसरी पारी में 258 रन बनाए. इस तरह विदर्भ ने मैच 62 रनों से जीत लिया. विदर्भ के लिए यश राठौर, करुण नायर, उमेश यादव और यश ठाकुर ने शानदार प्रदर्शन किया.
मुंबई ने दूसरे सेमीफाइनल में दर्ज की जीत -
सीजन का दूसरा सेमीफाइनल मुंबई और तमिलनाडु के बीच खेला गया. मुंबई ने पहली पारी में 378 रन बनाए. इसके जवाब में तमिलनाडु की टीम पहली पारी में 146 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. उसने दूसरी पारी में 162 रन बनाए. इस तरह मुंबई ने मैच पारी और 70 रनों से जीत लिया. मुंबई के लिए शार्दुल ठाकुर ने शतक लगाया. मुशीर खान ने 55 रनों की पारी खेली.
यह भी पढ़ें : Photo: 100वें टेस्ट के मौके पर रो पड़े बेयरस्टो, क्रिकेटर पिता ने कर लिया था सुसाइड