Ranji Trophy 2024 Final: मुंबई ने विदर्भ को फाइनल मैच में 169 रनों से हराकर रणजी ट्रॉफी 2023-24 का खिताब अपने नाम कर लिया है. अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली मुंबई ने शानदार प्रदर्शन किया. उसके लिए मुशीर खान, श्रेयस अय्यर और शार्दुल ठाकुर ने मैच विनिंग परफॉर्मेंस दी. मुशीर ने दूसरी पारी में शतक लगाया था. अय्यर ने 95 रनों की पारी खेली थी. मुंबई ने पहली पारी में 224 रन और दूसरी पारी में 418 रन बनाए थे. वहीं विदर्भ ने पहली पारी में 105 रन और दूसरी पारी में 368 रन बनाए.


मुंबई की शुरुआत खराब हुई थी. टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी मुंबई ने पहली पारी में ऑल आउट होने तक 224 रन बनाए. इस दौरान पृथ्वी शॉ ने 46 रनों की पारी खेली. वहीं भूपेन ललवानी 37 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इसके बाद कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक मैदान पर नहीं टिका. लेकिन शार्दुल ठाकुर ने मुंबई की इज्जत बचा ली. उन्होंने 69 गेंदों का सामना करते हुए 75 रन बनाए. शार्दुल ने 8 चौके और 3 छक्के लगाए.  मुंबई की पहली पारी के दौरान विदर्भ के लिए यश ठाकुर और हर्ष दुबे ने 3-3 विकेट लिए. उमेश यादव ने 2 विकेट लिए.


पहली पारी में 105 रनों के स्कोर पर ढेर हुई विदर्भ की टीम -


विदर्भ की टीम पहली पारी में बुरी तरह पिटी. वह महज 105 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. अक्षय वाडकर की कप्तानी वाली टीम विदर्भ के लिए सबसे ज्यादा 27 रन यश राठौड़ ने बनाए. करुण नायर जीरो पर आउट हुए. अथर्व तायड़े 23 रन बनाकर चलते बने. विदर्भ की पहली पारी के दौरान मुंबई के लिए शम्स मुलानी, तनुश कोटियन और धवल कुलकर्णी ने 3-3 विकेट लिए.


मुशीर-अय्यर का शानदार प्रदर्शन -


मुंबई ने दूसरी पारी में शानदार कमबैक किया. उसने ऑल आउट होने तक 418 रन बनाए. इस दौरान मुशीर खान ने शतक लगाया. उन्होंने 326 गेंदों का सामना करते हुए 136 रन बनाए. मुशीर की इस पारी में 10 चौके शामिल रहे. श्रेयस अय्यर ने 111 गेंदों का सामना करते हुए 95 रन बनाए. शम्स मुलानी 50 रन बनाकर नाबाद रहे. कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 73 रनों की पारी खेली. इस दौरान विदर्भ के लिए हर्ष दुबे ने 5 विकेट झटके. यश ठाकुर ने 3 विकेट लिए.


बेकार गया अक्षय का शतक -


मुंबई के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी विदर्भ की टीम 368 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई. उसके लिए कप्तान अक्षय ने शतक लगाया. उन्होंने 199 गेंदों का सामना करते हुए 102 रन बनाए. हर्ष दुबे ने 65 रनों की पारी खेली. विदर्भ की दूसरी पारी के दौरान मुंबई के लिए तनुश ने 4 विकेट लिए. तुषार देशपांडे को 2 विकेट मिले. मुशीर खान ने भी 2 विकेट लिए.  इस तरह विदर्भ को 169 रनों से हार का सामना करना पड़ा.


 






यह भी पढ़ें : जब IPL में ऋषभ पंत ने विराट कोहली को कर दिया था 'स्लेज', फिर हुआ था बवाल?