Ranji Trophy 2024: हैदराबाद ने मेघालय को रणजी ट्रॉफी 2023-24 के प्लेट ग्रुप फाइनल मुकाबले में 5 विकेट से हरा दिया. तिलक वर्मा की कप्तानी वाली हैदराबाद टीम के लिए के नितेश रेड्डी और प्रग्नय रेड्डी ने शतक लगाया. इस बीच हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष जगन मोहन राव ने बड़ी घोषणा की है. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए ऐलान किया है कि अगर उनकी टीम अगले 3 सालों में रणजी ट्रॉफी जीतती है तो हर खिलाड़ी को एक करोड़ रुपए और बीएमब्ल्यू कार दी जाएगी.
दरअसल हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष जगन मोहन राव ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर की है. इसके जरिए उन्होंने ऐलान किया है कि अगले तीन सालों में रणजी ट्रॉफी जीतने पर टीम के हर खिलाड़ी को 1 करोड़ रुपए कैश और 1 बीएमडब्ल्यू कार गिफ्ट में दी जाएगी. उनकी इस घोषणा की खबर सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है. इस पोस्ट में पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह को भी टैग किया गया है.
गौरतलब है कि हैदराबाद की कप्तानी तिलक वर्मा कर रहे हैं. उनकी टीम ने प्लेट ग्रुप फाइनल में हाल ही में मेघालय को हराया है. मेघालय ने पहली पारी में 304 रन बनाए. इस दौरान अक्षय चौधरी ने अर्धशतक लगाया. वहीं दूसरी पारी में टीम ने 243 रन बनाए. इस दौरान राज बिस्वा ने शतक जड़ा. उन्होंने 114 गेंदों का सामना करते हुए 100 रन बनाए. इसके जवाब में हैदराबाद ने पहली पारी में 350 रन बनाए. वहीं दूसरी पारी में टीम ने 203 रन बनाकर मैच जीत लिया. इस दौरान तिलक ने अर्धशतक लगाया.
बता दें कि इनाम को लेकर इंडियन प्रीमियर लीग काफी चर्चित रही है. आईपीएल में खिलाड़ियों पर टीमें करोड़ों रुपए खर्च करती हैं. लेकिन अब रणजी में इतनी बड़ी घोषणा चर्चा में आ गई है.
यह भी पढ़ें : IND vs ENG: क्या चौथे टेस्ट में गेंदबाजी करेंगे बेन स्टोक्स? जानें इंग्लैंड के उप कप्तान ने क्या दिया जवाब