Ranji Trophy 2024: तमिलनाडु के खिलाड़ी ने दोहरा शतक जड़कर मचाया तहलका, एक ही पारी में जड़ डाले 25 चौके
N Jagadeesan Double Century: तमिलनाडु के लिए नारायण जगदीशन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दोहरा शतक जड़ दिया. उनकी इस पारी में 25 चौके शामिल रहे.
N Jagadeesan Double Century: तमिलनाडु के क्रिकेटर नारायण जगदीशन का घरेलू मैचों में अच्छा रिकॉर्ड रहा है. वे इंडियन प्रीमियर लीग में भी खेल चुके हैं. जगदीशन ने अब एक बार फिर से कमाल दिखाते हुए दोहरा शतक जड़ दिया. उन्होंने रणजी ट्रॉफी 2024 के मुकाबले में रेलवेज़ के खिलाफ नाबाद दोहरा शतक लगाया. जगदीशन की इस पारी में 25 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. उनकी इस पारी की बदौलत तमिलनाडु ने पहली पारी में 489 रन बनाए.
तमिलनाडु ने पहली पारी में ऑल आउट होने तक 489 रन बनाए. इस दौरान ओपनर जगदीशन अंत तक टिक रहे. उन्होंने 402 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 245 रन बनाए. जगदीशन ने इस दौरान 25 चौके और 4 छक्के लगाए. उनके साथी खिलाड़ी विमल खाता तक नहीं खोल सके. इंद्रजीत ने 18 रन बनाए. विजय शंकर 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे. भूपति कुमार ने 128 गेंदों का सामना करते हुए 67 रन बनाए. कप्तान साई किशोर ने 85 गेंदों का सामना करते हुए 59 रनों का योगदान दिया.
तमिलनाडु की पहली पारी के बाद रेलवेज ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट के नुकसान के साथ 126 रन बनाए. ओपनर शिवम चौधरी 46 गेंदों में 16 रन बनाकर आउट हुए. विवेक सिंह ने 11 रन बनाए. उन्होंने 24 गेंदों का सामना करते हुए एक चौका लगाया. प्रथम सिंह 76 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने 7 चौके और 4 छक्के लगाए. निशांत कुशवाहा ने 22 रन बनाए. वे भी नाबाद पवेलियन लौटे.
बता दें कि जगदीशन ने अभी तक खेले फर्स्ट क्लास मैचों की 52 पारियों में 1829 रन बनाए हैं. इस दौरान 6 शतक और 7 अर्धशतक लगाए हैं. उन्होंने लिस्ट ए के 58 मैचों में 2425 रन बनाए हैं. इस दौरान 8 शतक और 8 अर्धशतक लगाए हैं. जगदीशन का लिस्ट ए का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 277 रन है. वे दोहरा शतक लगा चुके हैं. वे 59 टी20 मैचों में 1195 रन बना चुके हैं. वे इस फॉर्मेट में 6 अर्धशतक लगा चुके हैं.
यह भी पढ़ें : Virat Kohli: कोहली का फैन हुआ पाकिस्तान का दिग्गज क्रिकेटर, पढ़ें क्यों विराट को बताया सदी का सर्वश्रेष्ठ बैटर