N Jagadeesan Ranji Trophy 2024: रणजी ट्रॉफी 2023-24 में तमिलनाडु ने पिछले मुकाबले में चंडीगढ़ को पारी और 293 रनों से हरा दिया. इस मुकाबले में तमिलनाडु के लिए नारायण जगदीशन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तिहरा शतक जड़ा. उनके दमदार प्रदर्शन ने से तमिलनाडु ने 610 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. जगदीशन ने पिछले चार मुकाबलों में अपनी परफॉर्मेंस से तहलका मचा दिया है. वे डोमेस्टिक क्रिकेट में इससे पहले भी शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. हालांकि उन्हें अभी तक टीम इंडिया से बुलावा नहीं आया है.


जगदीशन ने चंडीगढ़ के खिलाफ रिकॉर्ड तोड़ पारी खेली. उन्होंने 403 गेंदों का सामना करते हुए 321 रन बनाए. उनकी इस पारी में 23 चौके और 5 छक्के शामिल रहे. जगदीशन ने इससे पहले रेलवेज़ के खिलाफ कहर बरपाया था. उन्होंने नाबाद 245 रन बनाए थे. उन्होंने रणजी के इस सीजन के पिछले चार मैचों में 600 रन बनाए हैं. वे फिलहाल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में टॉप पर हैं. जगदीशन ने इसके साथ ही दोहरा और तिहरा शतक भी लगाया. जगदीशन को अभी तक टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका नहीं मिला है.


जगदीशन के करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 37 फर्स्ट क्लास मैचों में 2395 रन बनाए हैं. इस दौरान 8 शतक और 7 अर्धशतक लगाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 321 रन रहा है. वे लिस्ट ए के 58 मैचों में 2425 रन बना चुके हैं. इस दौरान 8 शतक और 8 अर्धशतक लगाए हैं.


बता दें कि रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में जगदीशन फिलहाल सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप पर हैं. तनमय अग्रवाल दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 4 मैचों में 594 रन बनाए हैं. अग्नि चोपड़ा तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 3 मैचों में 561 रन बनाए हैं. राहुल सिंह ने 4 मैचों में 504 रन बनाए हैं. वे चौथे नंबर पर हैं. टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा पांचवें नंबर प हैं. पुजारा ने 3 मैचों में 444 रन बनाए हैं. वे सौराष्ट्र के लिए खेलते हैं.


यह भी पढ़ें : Watch: शब्दों में नहीं कर सकते बयां, ट्रेट बोल्ट ने पकड़ा ऐसा खूबसूरत कैच, क्रिकेट इतिहास में पहली बार दिखा ऐसा नज़ारा