Prerak Mankad Century: सौराष्ट्र के खिलाड़ी प्रेरक मांकड़ फॉर्म में हैं. उन्होंने झारखंड के खिलाफ दमदार प्रदर्शन करते हुए रणजी ट्रॉफी 2024 में शतक जड़ दिया. प्रेरक ने 176 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 104 रन बनाए. इससे पहले चेतेश्वर पुजारा ने दोहरा शतक लगाया था. सौराष्ट्र ने 578 रन बनाकर पहली पारी घोषित कर दी. टीम के लिए हार्विक पटेल और शेल्डन जैक्सन ने अर्धशतक लगाए.


झारखंड ने पहली पारी में 142 रन बनाए थे. इसके जवाब में सौराष्ट्र ने पहली पारी में 4 विकेट के नुकसान के साथ 578 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. टीम के लिए प्रेरक मांकड़ छठे नंबर पर बैटिंग करने आए. उन्होंने 176 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 104 रन बनाए. प्रेरक की इस पारी में 12 चौके लगाए. वहीं पुजारा नंबर 4 पर बैटिंग करने आए थे. पुजारा ने 356 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 243 रन बनाए. पुजारा की इस पारी में 30 चौके शामिल रहे. हार्विक ने 119 गेंदों का सामना करते हुए 85 रन बनाए थे.


गौरतलब है कि प्रेरक का घरेलू मैचों में अब तक रिकॉर्ड अच्छा रहा है. उन्होंने 47 फर्स्ट क्लास मैचों में 2047 रन बनाए हैं. प्रेरक ने इस दौरान एक शतक और 14 अर्धशतक लगाए हैं. प्रेरक का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 126 रन रहा है. उन्होंने बॉलिंग में भी कमाल दिखाया है. प्रेरक ने फर्स्ट क्लास मैचों में 43 विकेट झटके हैं. उन्होंने लिस्ट ए की 53 पारियों में 1667 रन बनाए हैं. प्रेरक ने इस दौरान 4 शतक और 7 अर्धशतक लगाए हैं. इस दौरान 48 विकेट भी लिए हैं. वे टी20 मैचों में 970 रन बना चुके हैं. इसके साथ ही 22 विकेट भी लिए हैं.






यह भी पढ़ें : Watch: टंकी तोड़ शॉट से पिच पर आ गई बाढ़, टेंशन में आ गए बल्लेबाज; आकाश चोपड़ा ने शेयर किया मजेदार वीडियो