Mumbai Ranji Trophy 2024: मुंबई एक बार फिर से रणजी ट्रॉफी की चैंपियन बन गई है. उसने रणजी ट्रॉफी 2024 के फाइनल मुकाबले में विदर्भ को हराया. मुंबई के लिए धवल कुलकर्णी ने आखिरी फर्स्ट क्लास मैच खेला. वे मैच के बाद काफी भावुक हो गए थे. धवल ने फाइनल मैच में कुल 4 विकेट झटके. उन्होंने फाइनल मैच का आखिरी विकेट भी लिया. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने धवल के लिए सोशल मीडिया पर खास पोस्ट शेयर की.


दरअसल रोहित ने धवल के लिए इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है. रोहित ने धवल के आखिरी मैच पर खास अंदाज में सम्मान दिया. रोहित ने धवल की फोटो शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा, ''मुंबई चा योद्धा (मुंबई का योद्धा). आपको शानदार करियर के लिए बधाई धवल कुलकर्णी.'' रोहित का मुंबई से पुराना नाता है. वे भी मुंबई के लिए खेल चुके हैं. रोहित और धवल के बीच अच्छी दोस्ती भी है. अहम बात यह है कि रोहित इंडियन प्रीमियर लीग में भी मुंबई के लिए खेलते हैं. वे मुंबई इंडियंस के लंबे वक्त तक कप्तान रहे. 


अगर धवन कुलकर्णी के करियर की बात करें तो वह शानदार रहा है. कुलकर्णी ने 95 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं. इस दौरान 281 विकेट लिए हैं. वे 15 बार पांच या इससे ज्यादा विकेट ले चुके हैं. उनका एक पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 50 रन देकर 7 विकेट लेना रहा है. कुलकर्णी ने लिस्ट ए के 130 मैचों में 223 विकेट लिए हैं. वे टीम इंडिया के लिए 12 वनडे और 2 टी20 मैच खेल चुके हैं.


बता दें कि मुंबई ने फाइनल में शानदार जीत दर्ज की. उसने पहली पारी में 224 रन बनाए थे. इसके बाद दूसरी पारी में 418 रन बनाए. इसके जवाब में विदर्भ ने पहली पारी में 105 रन बनाए. वहीं दूसरी पारी में 368 रन बनाए. इस तरह उसे 169 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस मुकाबले के लिए मुशीर खान को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. 




यह भी पढ़ें : IPL 2024: RCB फैंस के लिए आईपीएल से पहले गुड न्यूज, बैंगलोर आ रहे हैं एलन वॉकर