Shardul Thakur Ranji Trophy 2025: मुंबई और जम्मू कश्मीर के बीच रणजी ट्रॉफी 2025 का मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली मुंबई टीम बुरी तरह फ्लॉप हुई. मुंबई पहली पारी में महज 120 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. उसके पास रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल समेत कई बेहतरीन खिलाड़ी थे, जो कि कुछ खास नहीं कर पाए. हालांकि शार्दुल ठाकुर ने दम दिखाया. उन्होंने अर्धशतक जड़ा.
मुंबई के लिए यशस्वी और रोहित ओपनिंग करने आए. इस दौरान रोहित महज 3 रन बनाकर आउट हुए. जबकि यशस्वी 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. कप्तान रहाणे 17 गेंदों में 12 रन बनाकर चलते बने. हार्दिक तमोरे भी 7 रन ही बना सके. श्रेयस अय्यर ने 7 गेंदों में 11 रन बनाए. शिवम दुबे खाता तक नहीं खोल सके. तनुष कोटियन ने 26 रनों का योगदान दिया. उन्होंने 5 चौके लगाए. जबकि शार्दुल ने अर्धशतक लगाया.
शार्दुल ने मुंबई के लिए खेली अहम पारी -
शार्दुल ठाकुर ने मुंबई की इज्जत बचा ली. उनके अर्धशतक की मदद से टीम ने 100 रनों का आंकड़ा पार किया. शार्दुल ने 57 गेंदों का सामना करते हुए 51 रन बनाए. उन्होंने इस दौरान 5 चौके और 2 छक्के लगाए. इस तरह मुंबई ने 33.2 ओवरों में ऑल आउट होने तक 120 रन बनाए. अगर शार्दुल की बात करें तो वे इससे पहले भी कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. शार्दुल बॉलिंग के साथ-साथ बैटिंग में भी कमाल कर चुके हैं.
जम्मू कश्मीर के गेंदबाजों ने बरपाया कहर -
टीम के लिए युधवीर सिंह ने घातक गेंदबाजी की. उन्होंने 8.2 ओवरों में सिर्फ 31 रन दिए. इस दौरान 4 विकेट झटके. युधवीर ने 2 मेडन ओवर भी निकाले. उन्होंने शार्दुल ठाकुर को आउट किया था. इससे पहले श्रेयस अय्यर और शम्स मुलानी को भी आउट किया था. उमर नजीर ने भी 4 विकेट लिए. उन्होंने 11 ओवरों में 41 रन दिए. नबी को भी 2 विकेट हाथ लगे.
यह भी पढ़ें : Ravindra Jadeja Ranji Trophy: जडेजा ने दिल्ली के खिलाफ बरपाया कहर, रणजी में 5 विकेट लेकर किया ये कारनामा