Ranji Trophy 2025 Mumbai: मुंबई ने रोहित-अय्यर को टीम से निकाला? जानें क्यों अगले मैच में नहीं आएंगे नजर
Rohit Sharma Ranji Trophy 2025: टीम इंडिया के खिलाड़ी रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर रणजी ट्रॉफी 2025 के अगले मैच में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. मुंबई ने इन्हें टीम में शामिल नहीं किया है.

Rohit Sharma Ranji Trophy 2025: मुंबई का रणजी ट्रॉफी 2024-25 में अगला मैच मेघालय से है. यह मुकाबला 30 जनवरी से मुंबई में खेला जाएगा. इसके लिए उसने टीम की घोषणा कर दी है. लेकिन मुंबई की टीम में रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर और यशस्वी जयसवाल को जगह नहीं मिली है. ये तीनों ही खिलाड़ी मुंबई टीम से बाहर हैं. इसका एक अहम कारण सामने आया है.
दरअसल टीम इंडिया जल्द ही चैंपियंस ट्ऱॉफी 2025 की तैयारी शुरू करेगी. उसे इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. रोहित, यशस्वी और अय्यर को भारत की चैंपियंस ट्रॉफी टीम में शामिल किया गया है. लिहाजा ये खिलाड़ी अब टूर्नामेंट की तैयारी शुरू करेंगे. इसी वजह से रणजी ट्रॉफी में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक मुंबई ने इसी वजह से इन तीनों को टीम से बाहर रखा है.
रणजी में कुछ खास नहीं कर पाए रोहित-अय्यर -
रोहित शर्मा और टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया दौरे पर निराशाजनक प्रदर्शन रहा था. यशस्वी जयसवाल भी कुछ खास नहीं कर पाए थे. ये खिलाड़ी मुंबई के लिए रणजी मैच में खेले. लेकिन रोहित और अय्यर का यहां भी बल्ला नहीं चला. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ये सभी खिलाड़ी तैयारी शुरू करेंगे. इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जाएगी.
मेघालय के खिलाफ होने वाले मैच के लिए मुंबई की टीम - अजिंक्य रहाणे (कप्तान), आयुष म्हात्रे, अंगकृष रघुवंशी, अमोघ भटकल, सिद्धेश लाड, आकाश आनंद (विकेटकीपर), हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), सूर्यांश शेडगे, शार्दुल ठाकुर, शम्स मुलानी, तनुष कोटियन, मोहित अवस्थी, सिल्वेस्टर डिसूजा , रॉयस्टन डायस, श्रेयस गुरव, अथर्व अंकोलेकर।
Our squad is locked and loaded for a must-win battle against Meghalaya! 🔥#MCA #Mumbai #Cricket #Wankhede #BCCI pic.twitter.com/1MjkakDSd7
— Mumbai Cricket Association (MCA) (@MumbaiCricAssoc) January 28, 2025
यह भी पढ़ें : IND vs ENG Rajkot: हार्दिक पांड्या की एक गलती पड़ गई भारी, अगर ऐसा होता तो जीत जाती टीम इंडिया!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

