Mumbai vs Jammu and Kashmir: मुंबई और जम्मू कश्मीर के बीच रणजी ट्रॉफी 2024-25 का मैच खेला जा रहा है. रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल मुंबई के लिए खेल रहे हैं. वे दोनों ही पहली पारी में कुछ खास नहीं कर सके थे. इसके बाद दूसरी पारी में भी कमाल नहीं दिखा पाए. हालांकि रोहित शर्मा ने पुराना अंदाज दिखाने का प्रयास किया. रोहित ने 3 छक्के और 2 चौके लगाए. वहीं यशस्वी ने 4 चौके लगाए.
मुंबई के लिए रोहित और यशस्वी ओपनिंग करने आए थे. यशस्वी पहली पारी में 4 रन और रोहित 3 रन बनाकर आउट हुए थे. वहीं दूसरी पारी में दोनों के बीच कुछ रनों की साझेदारी हुई. रोहित ने 35 गेंदों का सामना करते हुए 28 रन बनाए. उन्होंने 3 छक्के और 2 छक्के लगाए. वहीं यशस्वी ने 51 गेंदों का सामना करते हुए 26 रन बनाए. उन्होंने 4 चौके लगाए. मुंबई ने दूसरी पारी में 86 रनों के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए.
पहली पारी में 120 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हुई थी मुंबई टीम -
मुंबई का पहली पारी में निराशाजनक प्रदर्शन देखने को मिला था. टीम 120 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई थी. कप्तान अजिंक्य रहाणे 12 रन बनाकर आउट हुए थे. श्रेयस अय्यर 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे थे. हार्दिक तमोरे 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे. शार्दुल ठाकुर ने टीम के लिए अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 51 रन बनाए थे.
रोहित शर्मा का फ्लॉप शो -
टीम इंडिया के कप्तान रोहित लगातार बिना किसी योगदान के आउट हुए हैं. वे ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कुछ खास नहीं कर सके थे. रोहित ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में 3 रन और 9 रन बनाकर आउट हुए थे. इससे पहले ब्रिसबेन में महज 10 रन बनाकर चलते बने थे. वे एडिलेड में 3 रन और 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे थे. रोहित के साथ-साथ पूरी भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खराब फॉर्म से जूझती दिखी थी.
यह भी पढ़ें : वीरेंद्र सहवाग ने वाइफ आरती अहलावत के साथ 19 महीने पहले डाली थी आखिरी पोस्ट, तलाक की उड़ी अफवाह