जयपुर: चिराग गांधी और रूष कलारिया के उम्दा अर्द्धशतकों के बाद जसप्रीत बुमराह की धारदार गेंदबाजी से गुजरात ने रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल के दूसरे दिन ओड़िशा के खिलाफ पहली पारी में बढ़त हासिल करने की ओर कदम बढ़ाए.
गुजरात की टीम आज छह विकेट पर 197 रन से आगे खेलने उतरी और उसने गांधी (81) और कलारिया (73) के बीच सातवें विकेट के लिए 154 रन की पारी की बदौलत 263 रन बनाए. गांधी ने 190 गेंद की अपनी पारी के दौरान नौ चौके मारे जबकि कलारिया की 155 गेंद की पारी में नौ चौके और एक छक्का शामिल रहा.
ओड़िशा की ओर से बसंत मोहंती ने 68 रन देकर पांच जबकि दीपक बेहड़ा ने 50 रन देकर तीन विकेट चटकाए.
ओड़िशा ने इसके जवाब में दिन का खेल खत्म होने तक 184 रन पर आठ विकेट गंवा दिए थे. टीम अब भी 79 रन से पिछड़ रही है जबकि उसके सिर्फ दो विकेट शेष हैं.
ओड़िशा ने बुमराह (33 रन पर चार विकेट) और कलारिया (35 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 101 रन पर सात विकेट गंवा दिए थे लेकिन बेहड़ा (नाबाद 34) और सूर्यकांत प्रधान (47) ने आठवें विकेट के लिए 72 रन जोड़कर पारी को संभाला. प्रधान ने 27 गेंद का सामना करते हुए पांच छक्के और दो चौके जड़े.
दिन का खेल खत्म होने पर मोहंती चार रन बनाकर बेहड़ा का साथ निभा रहे थे.