रणजी ट्रॉफी: मजबूत स्कोर की ओर झारखंड
रणजी ट्रॉफी: मजबूत स्कोर की ओर झारखंड
वडोदराः विराट सिंह (नाबाद 81) और इशांक जग्गी (नाबाद 77) की शानदार पारियों की बदौलत झारखंड ने रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हरियाणा के खिलाफ दूसरे दिन शनिवार को पहली पारी में मजबूत स्कोर की ओर कदम बढ़ा दिए हैं.
मोती बाग स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में शनिवार का खेल खत्म होने तक झारखंड ने तीन विकेट के नुकसान पर 228 रन बना लिए हैं. वह हालांकि अभी भी हरियाणा से 30 रन पीछे है.
इससे पहले शाबाज नदीम (79/7) की धारदार गेंदबाजी के दम पर झारखंड ने हरियाणा को 258 रनों पर समेट दिया. अपने पहले दिन के स्कोर सात विकेट के नुकसान पर 251 रन से आगे खेलने उतरी हरियाणा कुल स्कोर में छह रनों का ही इजाफा कर सकी.
हरियाणा की तरफ से कोई भी बल्लेबाज अर्द्धशतक नहीं लगा सका. उसके लिए सर्वाधिक 42 रन रजत पालिवाल ने बनाए. चैतन्य विश्नोई ने 41 रनों की पारी खेली.
झारखंड ने भी 83 रनों पर अपने तीन विकेट गंवा दिए थे. आनंद सिंह (9), सुमित कुमार (19) और कप्तान सौरव तिवारी (23) पवेलियन सस्ते में पवेलियन लौटे. लेकिन इसके बाद विराट और जग्गी ने मोर्चा संभाला और दिन का खेल खत्म होने तक 146 रनों की नाबाद साझेदारी कर विकेट पर जमे रहे.