वड़ोदरा: युवा बल्लेबाज विराट सिंह के करियर के दूसरे शतक की बदौलत झारखंड ने पहली पारी में 87 रन की बढ़त हासिल की लेकिन हरियाणा ने दूसरी पारी में अच्छी शुरूआत करके रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल में अपनी उम्मीदें बरकरार रखी.
उन्नीस वर्षीय बल्लेबाज विराट ने सुबह 81 रन से आगे खेलते हुए 107 रन बनाये जो उनके करियर का सर्वोच्च स्कोर है. झारखंड ने उनकी पारी तथा निचले क्रम में शाहबाज नदीम (34) और राहुल शुक्ला (28) के उपयोगी योगदान से अपनी पहली पारी में 345 रन बनाये. पहली पारी में 258 रन बनाने वाले हरियाणा ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में दो विकेट पर 142 रन बनाये हैं और उसने 59 रन की बढ़त हासिल कर ली है. नितिन सैनी (41) और शुभम रोहिल्ला (43) ने पहले विकेट के लिये 79 रन की साझेदारी की.
समर कादरी (48 रन देकर दो विकेट) ने इन दोनों को 12 रन के अंदर पवेलियन भेज दिया. इसके बाद चैतन्य बिश्नोई (नाबाद 33) और शिवम चौहान (नाबाद 22) ने कोई विकेट नहीं गिरने दिया.
इससे पहले सुबह झारखंड ने सुबह तीन विकेट पर 228 रन से आगे खेलना शुरू किया लेकिन उसने इसी स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिये. उसने कल के अविजित बल्लेबाज इशांक जग्गी का विकेट तीसरे ओवर में ही गंवा दिया. जग्गी अपनी कल के स्कोर 77 रन में कोई इजाफा नहीं कर पाये. हषर्ल पटेल (46 रन देकर चार विकेट) ने उनकी गिल्लियां बिखरने के बाद अगली गेंद पर युवा विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन को भी बोल्ड कर दिया. उन्होंने कौशल सिंह को भी खाता नहीं खोलने दिया जिससे झारखंड का स्कोर छह विकेट पर 228 रन हो गया.
विराट और निचले क्रम के बल्लेबाजों ने टीम को बढ़त दिलायी. विराट ने अपनी पारी में 318 गेंदें खेली तथा 11 चौके और एक छक्का लगाया. हरियाणा की तरफ से पटेल के अलावा यजुवेंद्र चहल ने 85 रन देकर तीन और अमित मिश्रा ने 96 रन देकर दो विकेट लिये.